UPI Based Card less ATM withdrawal: भारतीय रिजर्व बैंक एटीएम के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए जल्द ही कार्डलेस कैश निकासी को लेकर बड़े कदम उठाने वाली है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को बताया कि आरबीआई देश के सभी बैंकों के एटीएम से कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा देने के प्रस्ताव पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए यूपीआई सुविधा का इस्तेमाल किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा समय में ATM से कार्ड रहित नकद निकासी (card-less cash withdrawal) की सुविधा कुछ ही बैंकों तक सीमित है. अब UPI का इस्तेमाल करते हुए सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क पर कार्ड-रहित नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. 

धोखाधड़ी में लगेगी लगाम

दास ने कहा कि ट्रांजैक्शन को आसान बनाने के अलावा, ऐसे कार्डलेस ट्रांजैक्शन से आपको नकद निकालने के लिए फिजिकल कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी. इससे कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने भी मदद मिलेगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

यूपीआई के जरिए होगा ऑथराइजेशन

उन्होंने कहा कि सभी बैंकों और सभी ATM नेटवर्क/ऑपरेटरों में कार्ड-लेस नकद निकासी सुविधा को प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रस्ताव दिया गया है कि ATM से ऐसे ट्रांजैक्शन का निपटान करते समय यूनिफाइट पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए कस्टमर ऑथराइजेशन को कंप्लीट करें. इसके लिए NPCI और ATM नेटवर्क और बैंकों के लिए शीघ्र ही अलग-अलग निर्देश जारी किए जाएंगे.

कैसे होती है एटीएम के जरिए कार्ड-लेस नकद निकासी

ATM के जरिए कार्ड-लेस नकद निकासी देश के कुछ बैंकों द्वारा ऑन-अस बेसिस पर (अपने ग्राहकों के लिए अपने ATM पर) ट्रांजैक्शन का एक तरीका है. बिना कार्ड के ATM से नकद निकासी करने पर स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग या डिवाइस से छेड़छाड़ जैसी फ्रॉड की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.