सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. केनरा बैंक ने अलग-अलग प्रकार के डेबिट कार्डों के अपने सर्विसे चार्जेज बढ़ोतरी की है. केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, रिवाइज्ड चार्जेज 13 फरवरी, 2023 से प्रभावी होगी. सरकारी बैंक ने एनुअल चार्जेज, डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जेज, डेबिट कार्ड इनएक्टिविटी चार्जेज पर चार्ज बढ़ा दिया है. चार्जेज बढ़ने से केनरा बैंक के ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा.

एनुअल फीस (Annual Fee)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सरकारी बैंक ने क्लासिक कार्ड के लिए एनुअल फीस को 150 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है. प्लेटिनम और बिजनेस कार्ड के एनुअल फीस को क्रमशः 250 रुपये और 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये और 500 रुपये कर दिया गया है. सेलेक्ट कार्ड के एनुअल फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! इंदौर म्युनिसिपल बॉन्ड में निवेश कर 9 वर्षों तक पाएं रेगुलर इनकम, जानिए सभी जरूरी बातें

कार्ड रिप्लेसमेंट

बैंक डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जेज अब 150 रुपये लेगा, पहले क्लासिक कार्ड ग्राहकों के लिए इस पर कोई चार्ज नहीं था. प्लेटिनम, बिजनेस और सेलेक्ट डेबिट कार्डधारकों के लिए चार्जेज 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है.

इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद लोन की दरों में की बड़ी कटौती, जानिए नए रेट्स

SMS अलर्ट के लिए चार्ज

केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सर्विस चार्ज में टैक्स शामिल नहीं हैं. लागू टैक्स अतिरिक्त वसूल किए जाएंगे. संशोधित सर्विस चार्ज 13 फरवरी 2023 से प्रभावी होंगे.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें