BNPL यानी Buy Now Pay Later का ऑप्‍शन आजकल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों पर आपको ये ऑप्‍शन देखने को मिल जाएगा. अगर आप खरीददारी कर रहे हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप Buy Now Pay Later का ऑप्‍शन चुन सकते हैं. ये एक  शॉर्ट टर्म लोन की तरह है. इसमें आप तय समय के अंदर राशि का भुगतान एकमुश्‍त या ईएमआई के जरिए कर सकते हैं. तय अवधि के अंदर पेमेंट करने पर आपको ब्‍याज देने की जरूरत नहीं होती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजकल ट्रैवल बुकिंग, होटल बुकिंग, फूड ऑर्डर और राइड शेयरिंग की सुविधा देने वाली तमाम वेबसाइट पर भी ये ऑप्‍शन मिलने लगा है. BNPL का ऑप्‍शन उन लोगों के लिए खासतौर पर है जो क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल नहीं करते हैं. लेकिन मान लीजिए कि आपके पास क्रेडिट कार्ड भी है और BNPLका ऑप्‍शन भी, तो दोनों में किसका इस्‍तेमाल करना आपके लिए बेहतर होगा? यहां जानिए इस बारे में.

BNPL Vs Credit Card

  • BNPL और Credit Card काफी हद तक एक समान से लगते हैं, लेकिन फिर भी इन दोनों के बीच थोड़ा सा अंतर है. अगर समानता की बात करें तो दोनों में ड्यू डेट तक रि-पेमेंट करने पर कोई ब्याज नहीं लगता है. लेकिन अगर इनके बीच के अंतर को देखा जाए तो सबसे बड़ा अंतर ये है कि क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल उन बिजनेस के साथ किया जा सकता है, जो पेमेंट मोड स्वीकार करते हैं. लेकिन Buy Now Pay Later का इस्‍तेमाल केवल एक पार्टनर मर्चेंट के साथ ही लेनदेन के दौरान किया जा सकता है. 
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो कुछ हिडेन चार्जेज भी आपको देने पड़ते हैं, लेकिन BNPL के मामले में ऐसा नहीं है. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भारत से बाहर भी कर सकते हैं, लेकिन बीएनपीएल कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड पर आपको कई तरह के ऑफर्स मिलते हैं, साथ ही क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी करने पर रिवॉर्ड पाइंट्स दिए जाते हैं जिसे रीडीम कर सकते हैं. लेकिन BNPL पर ऐसा कुछ नहीं है.

ध्‍यान रहे ये बात

BNPL के मामले में बकाया रकम का भुगतान समय पर नहीं करने से आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. खराब क्रेडिट स्‍कोर भविष्‍य में आपके लिए लोन लेना मुश्किल पैदा कर सकता है. ऐसे में अगर भविष्‍य में आपको लोन मिल भी जाता है तो उसकी ब्‍याज दरें काफी ज्‍यादा हो सकती हैं.  तक बैंक आपको कर्ज नहीं देते हैं. अगर लोन मिल भी जाता है तो उसकी दर बहुत ज्यादा होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें