देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने ग्राहकों को Home loan पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है. लेकिन यह छूट तभी मिलेगी जब ग्राहक SBI के Yono app से अप्‍लाई करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI के मुताबिक ग्राहकों को उनके सिबिल स्कोर के हिसाब से Yono के जरिये आवेदन करने पर 75 लाख रुपये से अधिक के Home loan पर ब्याज में 0.25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. Yono बैंक का डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म है. 

SBI के मुताबिक अपनी त्योहारी पेशकश के तहत वह ग्राहकों को 30 लाख रुपये से अधिक के और दो करोड़ रुपये तक के Home loan पर क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की छूट देगा. पहले बैंक ने 0.10 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की थी. यह योजना देशभर के लिए होगी. 

यही छूट 8 महानगरों में 3 करोड़ रुपये तक के Home loan पर दी जाएगी. अगर ग्राहक Yono के जरिये लोन के लिए अप्‍लाई करते हैं, तो 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. 

बैंक अभी 30 लाख रुपये तक का Home loan 6.90 प्रतिशत की निचली ब्याज दर पर दे रहा है. 30 लाख रुपये से अधिक के Home loan पर ब्याज दर 7 प्रतिशत है. 

SBI के MD (रिटेज बैंकिंग) सीएस शेट्टी के मुताबिक SBI के सस्ते Home loan के जरिये घर खरीदार अपने सपनों का आशियाना खरीद सकेंगे. अब देश कोविड-19 के बाद के दौर के लिए तैयारी कर रहा है. उपभोक्ता मांग अब सुधर रही है. 

Zee Business Live TV

SBI ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप आकर्षक पेशकश लाता रहेगा. पिछले महीने बैंक ने अपने रिटेल लोन ग्राहकों के लिए कई त्योहारी पहल की थीं. इसके तहत Yono के जरिये कार, सोने या पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग शुल्क से छूट दी गई थी.