Citibank services to be down check details: अगर आपका बैंक खाता सिटी बैंक( Citi Bank) में है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, बैंक की नेट बैंकिंग, डिजिटल बैंक सर्विस 9 घंटों के लिए बंद रहने वाली है. लिहाजा इस दौरान इस बैंक के ग्राहक किसी भी तरह की ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े हुए काम नहीं कर सकेंगे. बैंक की तरफ से ग्राहकों को इस बात की जानकारी दे दी गई है है कि सर्विस प्रभावित होने से पहले ही वह अपने सभी जरूरी काम निपटा लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूयॉर्क में स्थित अपने  हेड क्वार्टर से बैंक ने ग्राहकों को ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी है. बैंक के मुताबिक सिस्टम को बेहतर सेवा देने में मदद करने के लिए 16 अक्टूबर, 2021 को 09:30 PM IST से 17 अक्टूबर, 2021 को सुबह 6:30 बजे तक शेड्यूल्ड मेंटेनेंस का काम जारी रहेगा. ऐसे में इस दौरान ग्राहक बैंक से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे. नेट बैंकिंग के जरिए इस समय किसी भी तरह का लेनदेन नहीं हो सकेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानिए कब-कब रहेगी सेवाएं प्रभावित

सिटी बैंक( Citi Bank) की ऑनलाइन और मोबाइल सेवाएं 17 अक्टूबर को सुबह 1 बजे से 2 बजे के बीच चालू नहीं होंगी. इंटरनेट बैंकिंग के अलावा RTGS लेनदेन सुविधा 17 अक्टूबर को सुबह 2:30 बजे से सुबह 6:30 बजे के बीच बंद रहेगी. वहीं क्रेडिट कार्ड और सैमसंग पे वॉलेट 16 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से 17 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे तक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप अन सेवाओं में से किसी से अपना काम करने की सोच रहे हैं तो दिए गए समय से पहले पूरा कर लें. 

सबसे पहले भारत में यहां खोला गया था सिटी बैंक

सिटीबैंक की वेबसाइट के मुताबिक इस बैंक ने 1902 में भारत के कोलकाता में अपना पहला कार्यालय खोला था. जबकि 1993 में यह 24 घंटे फोन बैंकिंग की सुविधा देने वाला पहला बैंक बन गया. सिटी बैंक ने 2009 में सिटी टैप एंड पे के साथ नियर फील्ड कम्युनिकेशंस (एनएफसी) तकनीक पर आधारित नेक्स्ट जेनरेशन कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड भुगतान भी शुरू किया, जो इसकी वेबसाइट के अनुसार भारत में पहली ऐसी पहल थी.