Bank Strike Alert: बैंक यूनियन की ओर से होने वाली हड़ताल (Bank Strike) को लेकर बड़ी  खबर सामने आई है. दरअसल 30 और 31 जनवरी को होने वाली हड़ताल को कर्मचारियों ( Bank employees strike) की ओर से टाल दिया गया है. फाइव डे वीक समेत अन्य मुद्दों पर केंद्र स्तर पर चर्चा करने के बाद हड़ताल कैंसिल की गई है. शनिवार को मुंबई में हुई बैठक में इस हड़ताल को स्थगित किया गया. इस बात की जानकारी बैंक कर्मचारी संघ के अखिल भारतीय महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने दी है.  इन दिनों बैंकों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज चालू रहेगा. बैठक के बाद निकला नतीजा बैंक यूनियंस की ये हड़ताल 30 और 31 जनवरी को होनी थी. इसे लेकर पिछले दिनों प्रदर्शन भी हुए थे. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि शुक्रवार को सकारात्मक बात के बाद ये निर्णय लिया है. इसके बाद ये ऐलान हुआ है कि 30 और 31 को बैंक बंद नहीं रहेंगे. बैंक कर्मचारियों की क्या हैं मांगें AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं- बैंकिंग, पेंशन को अपडेट किया जाए, कई पुराने मुद्दे, एनपीएस को खत्म किया जाए, वेतन को रिवाइज किया जाए और सभी काडर में भर्तियां की जाए. क्या है बैंक कर्मचारियों की पांच मांगें

  • बैंकिंग कामकाज को पांच दिन किया जाए.
  • पेंशन को अपडेट किया जाए.
  • एनपीएस को खत्म कर दिया जाए.
  • वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए.
  • सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए.