कई बैंकों के बाद अब सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने भी अपनी ब्याज दर में कटौती कर दी है. बैंक का लोन लेना अब सस्ता हो गया. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो दर से जुड़ी लोन की ब्याज दर (RLLR) 0.15 प्रतिशत कम कर दी. यह अब 6.90 प्रतिशत रह गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बैंक ने कहा कि उसके खुदरा और MSME लोन रेपो दर से जुड़ी लोन की ब्याज दर से जुड़े हैं. नई दरें 7 नवंबर से लागू हो गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हेमंत टमटा ने कहा कि रेपो दर से जुड़ी लोन की ब्याज दर में कटौती से हमारे होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन के साथ-साथ MSME लोन को और ज्यादा आकर्षक और सस्ते हो जाएंगे. इससे पहले फेस्टिवल सीजन के चलते बैंक ने होम, ऑटो और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज में छूट दी थी.

इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा भी 1 नवंबर से अपने RLLR में 0.15 प्रतिशत की कटौती कर 6.85 प्रतिशत कर चुका है. हाल में ही सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara bank) ने फंड की सीमांत लागत आधारित कर्ज ब्याज दर (MCLR) में 0.05 से 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की थी. बदली हुई दरें 7 नवंबर से लागू हैं. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक 1 साल के लोन पर MCLR में 0.05 प्रतिशत की कटौती की गई है. अब नई दरें 7.40 प्रतिशत से घटकर 7.35 प्रतिशत होंगी. 

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने रेपो रेट (Repo Rate) से जुड़े लोन पर ब्याज दर में कटौती की थी. बैंक ने इस दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती करते हुए इसे सात प्रतिशत से घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दिया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एक और सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने होम लोन (Home Loan) की अलग-अलग कैटेगरी के लिए ब्याज दरें कम की हैं. बैंक ने 30 लाख रुपये से ज्‍यादा के होम लोन पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है.