Bank of Maharashtra: पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) QIP यानी Qualified institutional placement के जरिये जुलाई खत्म होने से पहले 2000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा है. बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) ए एस राजीव ने यह जानकारी दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल अप्रैल में पुणे के बैंक को उसके निदेशक मंडल (Board of directors) ने बासेल तीन बांड जारी कर क्यूआईपी/राइट्स इश्यू/ preferential issue के जरिये 5000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी. राजीव ने पीटीआई से कहा कि ‘‘हम तत्काल क्यूआईपी से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहे हैं. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. जुलाई खत्म होने से पहले हम यह राशि जुटा लेंगे.’’ उन्होंने कहा कि इस इश्यू का आकार 1000 करोड़ रुपये का है. साथ ही इसमें 1000 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प भी होगा.

इस रकम (equity raise) के बाद इसमें सरकार की हिस्सेदारी 94 फीसदी से घटकर 85 फीसदी हो जाएगी. वहीं सीएआर (capital adequacy ratio) भी बढ़कर 17-18 फीसदी हो जाएगी जो मार्च 2021 के मुताबिक 14.49 फीसदी है. कारोबारी साल 2022 के लिए बैंक अपना ग्रॉस एनपीए 6 फीसदी और नेट एनपीए 2 फीसदी से कम रखना चाह रही है. वहीं इसका NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3 फीसदी से ज्यादा रहेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.