Bank of Baroda Mega E-Auction: इस त्योहारी सीजन में अगर आप भी अपनी प्रॉपर्टी या घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, अक्सर लोग किसी शुभ मुर्हत पर ही घर या प्रॉपर्टी खरीदने का मन बनाते हैं. अभी त्योहार का सीजन जोरों पर है. दुर्गा पूजा, दिवाली के बाद अब छठ को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है. ऐसे में कई लोग इस दौरान नए घर खरीदने की योजना भी बना रहे होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने ग्राहकों के लिए मेगा ई-ऑक्शन (Mega e-Auction) लाने वाली है. इस ऑक्शन में घर, प्रॉपर्टी से लेकर दुकानों तक के लिए बोली लगाई जाएगी. बैंक ऑफ बडौड़ा (Bank of Baroda) 16 नवंबर को ई-ऑक्शन के जरिए प्रॉपर्टीज का मेगा ई-ऑक्शन करेगा. बैंक ने रविवार 7 नवंबर को इस बारे में ट्वीट किया है. अगर आप इस ई-ऑक्शन में घर लेना चाहते हैं तो आप काफी आसानी से हिस्सा ले सकते हैं.

जानिए बैंक ने ट्वीट कर क्या कहा

लेकिन नीलामी में हिस्सा लेने से पहले आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाकर प्रॉपर्टी लिस्ट को एक बार चेक कर लें तो यह आपके लिए बेहतर होगा. क्योंकि बैंक कई राज्यों में प्रॉपर्टी की नीलामी कराने जा रही है. बैंक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस फेस्टिव सीजन में अपनी पसंद की प्रॉपर्टी खरीदें. बैंक ऑफ बड़ौदा 16 नवंबर 2021 को मेगा ई-नीलामी करने जा रहा है, जहां आप अपनी पसंद की प्रॉपर्टी आसानी से खरीद सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

समय-समय पर बैंक कराती रहती है प्रॉपर्टीज की नीलामी

बता दें कि, इसके साथ ही बैंक ने एक लिंक भी ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें इस नीलामी से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी गई है. ग्राहक इस लिंक https://bit.ly/3y6R68U पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं. बता दें कि मेगा ई-ऑक्शन के दौरान बैंक ऐसे प्रॉपर्टीज को बिक्री के लिए पेश करते हैं, जिनके लोन का भुगतान कर्ज लेने वाला नहीं कर पाया हो यानी कि लोन डिफॉल्ट हो गया हो. बैंक समय-समय पर इंडियन बैंक्स ऑक्शन मॉर्गेज्ड प्रॉपर्टीज इनफॉर्मेशन पोर्टल (IBAPI) के जरिए इस तरह की प्रॉपर्टीज की नीलामी करते हैं. जिसमें लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं.