सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी Home, Car और दूसरे लोन सस्‍ते कर दिए हैं. बैंक ने MCLR में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है. नई दरें 12 जुलाई से लागू होंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक के मुताबिक अब 1 साल के MCLR को 7.65 प्रतिशत से घटाकर 7.60 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी तरह 6 महीने के लिए MCLR अब 7.50 प्रतिशत की जगह 7.45 प्रतिशत होगा. इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने छोटी अवधि के लिए MCLR में 0.05 से 0.10 प्रतिशत की कमी की थी. 

सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IoB) ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.25 प्रतिशत तक कटौती की है. इस हफ्ते की शुरुआत में केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी एमसीएलआर में कटौती की थी.

दोनों बैंकों ने सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में क्रमश: 0.10 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत की कटौती को ऐलान किया है. यह कटौती सभी तरह के कर्ज पर की गई है जो 7 जुलाई यानि आज से प्रभावी हो चुकी है.

Zee Business Live TV

बेंगलुरु स्थित केनरा बैंक ने 1 साल के एमसीएलआर को घटाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 7.65 प्रतिशत थी. केनरा बैंक के मुताबिक एक दिन और एक महीने के लिये ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटाकर 7.20 प्रतिशत कर दिया गया है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने एक साल के एमसीएलआर को कम कर 0.20 प्रतिशत कम कर 7.50 प्रतिशत कर दिया है. अब तक यह 7.70 प्रतिशत थी. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुताबिक MCLR में कटौती का मकसद आर्थिक बढ़ोतरी और औद्योगिक विकास में मदद करना है. यह लगातार चौथा महीना है जब बैंक ने MCLR घटाई है.