देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक Bank Of Baroda ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास अकाउंट  लेकर आया है. इस अकाउंट (insta click savings account) को आप बिना किसी की मदद से अपने आप ही 5 मिनट में खोल सकते हैं. बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर वीडियो अपलोड करके इस अकाउंट के बारे में बताया है. आइए आपको बताते हैं इस खाते के बारे में बताते हैं-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टा सेविंग्स अकाउंट

इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट ग्राहक के डिजिटल केवाईसी (KYC) और आधार (Aadhaar) के जरिए ओपन होता है. इसे आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक की वेबसाइट से हैंडिल किया जा सकता है. ग्राहक, बड़ौदा एम कनेक्ट प्लस एप्लिकेशन (Baroda M Connect Plus application) का उपयोग कर मोबाइल नंबर पर  MPIN के साथ तुरंत लेनदेन शुरू कर सकता है.

बड़ौदा इंस्टा क्लिक सेविंग्स अकाउंट

आप इस खाते को सिर्फ 5 मिनट में ओपन कर सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि आपको इसके लिए किसी भी जरूरत नहीं है. आप इसे बिना किसी मदद के अपने आप खोल सकते हैं- 

जरूरी डॉक्युमेंट-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी

अकाउंट के फायदे-

  • नो मिनिमम बैलेंस
  • मोबाइल और इंटरनेट बैंकिग
  • डेबिट कार्ड
  • पेमेंट और टिकिट बुकिंग
  • मिनिमम डॉक्युमेंट रिक्वॉयर्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी)
  • SMS अलर्ट की सुविधा

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

SBI ने भी शुरू की सर्विस

बता दें इससे पहले SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने ग्राहकों के लिए इंस्टा बैंकिंग अकाउंट (Insta Saving Bank Account) सर्विस शुरू कर दी है. इसके जरिए धाताधारक घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते हैं. SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट 'ग्राहकों के लिए आधार आधारित तत्काल डिजिटल बचत खाता है. YONO के माध्यम से ऑनलाइन खाता खोला जा सकता है.