पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने रेपो रेट (Repo Rate) से जुड़े लोन पर ब्याज दर (BRLLAR) में कटौती की है. बैंक ने इस दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती करते हुए इसे सात प्रतिशत से घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, नई दरें 1 नवंबर 2020 से लागू हो रही हैं. बैंक के इस कदम से कई तरह के लोन पर लोगों को राहत मिलेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुतबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा जनरल मैनेजर (मोर्गेज और दूसरे रिटेल लोन बिजनेस) हर्षद कुमार टी. सोलंकी ने आज एक बयान में कहा कि इससे होम लोन, मोर्गेज लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन के कस्टमर्स को सस्ती दरों पर लोन मिल सकेगा. बैंक ने इससे पहले फेस्टिवल सीजन को देखते हुए होम लोन और ऑटो लोन पर छूट देने की पेशकश की थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बैंक की तरफ से बीआरएलएलआर (Baroda repo linked lending rate) में कटौती के बाद होम लोन पर ब्याज 6.85 प्रतिशत और ऑटो लोन पर 7.10 प्रतिशत, मोर्गेज वाले दूसरे लोन पर 8.05 प्रतिशत और एजुकेशन लोन पर 6.85 प्रतिशत से शुरू होगा.

सरकारी क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से उन खबरों को लेकर खंडन किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि बैंक 1 नवंबर से कैश जमा और निकासी करने पर चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. पीआईबी फैक्ट चेक में कहा है कि यह दावा गलत है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सूचित किया है कि बचत खातों में नकद जमा और नकद निकासी के चार्ज बढ़ाये नहीं गए हैं.

हाल के दिनों में ज्यादातर बैंकों ने जमा पर ब्याज दर में काफी कटौती की है. एसबीआई समेत कई बैंकों में फिक्स्ड डिपोडिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में काफी कटौती कर दी है. इसी तरह, सेविंग अकाउंट में जमा पैसे पर ब्याज दर काफी निचल लेवल पर आ चुकी है. हालांकि कई बैंकों ने होम लोन के बदले ब्याज दरों में हाल के दिनों में कुछ राहत भी दी है.