पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अलग-अलग अवधि की फिक्स्ड डिपॉडिट (Fixed Deposit) यानी एफडी (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की तरफ से ब्याज दरों को 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है. इससे पहले, यूनियन बैंक ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. कुछ समय पहले ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी फिक्स्ड डिपॉडिट पर ब्याज दरों में 50 बीपीएस यानी 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी. यह रेट 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू किए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्याज दरों में बढ़ोतरी छोटी अवधि की एफडी पर फोकस हैं. यह अवधि 1 साल से कम की हैं, जिन पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरों में बदलाव करते हुए उन्हें एक हद तक बढ़ा दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में कहा, ''विभिन्न अवधि की 2 करोड़ रुपये तक की सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.01 प्रतिशत से 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है.'' 

29 दिसंबर से नई दरें लागू

नई दरें 29 दिसंबर, 2023 से लागू हो गई हैं. बयान के मुताबिक सबसे अधिक 1.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी 7-14 दिनों की अवधि में की गई है. इन जमाओं के लिए ब्याज दर 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.25 प्रतिशत कर दी गई है. इसके बाद 15-45 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर एक प्रतिशत बढ़कर 4.50 प्रतिशत कर दी गई है.

क्या हैं बैंक ऑफ बड़ौदा के एफडी रेट?

बैंक ऑफ बड़ौदी की तरफ से एफडी पर 4.25 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. आइए जानते हैं किस अवधि के लिए दिया जा रहा कितना ब्याज.

  • 7 दिन से 14 दिन तक की एफडी पर 4.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
  • 15 दिन से 45 दिन की एफडी कराने पर 4.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
  • 46 दिन से 90 दिन तक की एफडी पर बैंक की तरफ से 5.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
  • 91 दिन से 180 दिन तक की एफडी कराने पर आपको 5.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
  • 181 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी के ब्याज की पेशकश की जा रही है.
  • 211 दिन से 270 दिन की एफडी पर 6.15 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
  • अगर आप 271 दिन से लेकर 1 साल से कम तक की एफडी कराते हैं तो आपको 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
  • 1 साल की एफडी पर बैंक 6.85 फीसदी ब्याज दे रहा है.
  • 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर 6.85 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
  • 2 साल से 3 साल की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
  • 3 साल से 10 साल तक की एफडी पर आपको 6.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
  • वहीं 10 साल से ज्यादा की अवधि पर आपको 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
  • 399 दिन की एफडी पर 7.15 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए कितना ब्याज?

बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को 4.75 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. इनके लिए भी अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक की है. वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है.

Union Bank भी बढ़ा चुका है रेट्स

इससे पहले यूनियन बैंक की तरफ से ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी. एफडी की ये नई दरें 27 दिसंबर से ही लागू हो चुकी हैं, जो 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बढ़ाई गई हैं. इसके चलते अब बैंक 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है.

  • 7 दिन से 45 दिन तक की एफडी पर 3 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
  • 46 दिन से 90 दिन तक की एफडी पर बैंक की तरफ से 4.05 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
  • 91 दिन से 120 दिन तक की एफडी कराने पर आपको 4.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
  • 121 दिन से लेकर 180 दिन की एफडी पर आपको 4.40 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
  • 181 दिन से लेकर 1 साल से कम तक की एफडी कराने पर आपको 5.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
  • 1 साल की एफडी पर बैंक 6.75 फीसदी ब्याज दे रहा है.
  • 1 साल से अधिक से लेकर 398 दिन तक की एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
  • 399 दिन की एफडी पर 7.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
  • 400 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर आपको 6.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.