Savings account interest rates calculator: छोटी-छोटी बचत को जमा करने की बेसिक शुरुआत बैंक के सेविंग्‍स अकाउंट से होती है. आमतौर पर सेविंग्‍स अकाउंट (Savings account) में आपकी सैलरी या सेविंग जमा होती है और धीरे-धीरे ये बड़ा फंड बन जाता है. बैंकों की ओर से कस्‍टमर्स को इन अकाउंट्स पर हर साल एक निश्चित ब्‍याज दिया जाता है. मौजूदा समय में सभी बड़े कॉमर्शियल बैंकों के सेविंग्‍स अकाउंट्स की ब्‍याज दरें 3-4 फीसदी के बीच है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI में बचत खाते पर 3 फीसदी से भी कम सालाना ब्‍याज है. इस बीच, DCB बैंक अपने कस्‍टमर्स को सेविंग्‍स अकांट्स पर FD (फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट) जैसा सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. DCB बैंक सेविंग्‍स आकउंट पर 2.75% से 6.75% के बीच ब्‍याज दे रहा है. ब्‍याज दरें बैंक में डिपॉजिट अमाउंट के आधार पर हैं. 

DCB बैंक: जितना ज्‍यादा जमा, उतना ज्‍यादा फायदा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DCB बैंक के सेविंग्‍स अकाउंट में आपका डिपॉजिट जितना बढ़ेगा, उस पर आपको सालाना ब्‍याज भी उसी तरह बढ़ता रहेगा. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, 1 लाख रुपये तक बैलेंस पर 2.75 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा. 1 लाख से ज्‍यादा और 2 लाख से कम के बैलेंस पर 4 फीसदी, 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर 4 फीसदी, 5 लाख से लेकर 10 लाख से कम के बैलेंस पर 4.50 फीसदी, 10 लाख से लेकर 25 लाख से कम के बैलेंस पर 5 फीसदी, 25 लाख से लेकर और 50 लाख से कम बैलेंस पर 6 फीसदी , 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये से कम के बैलेंस पर 6.50 फीसदी, 1 करोड़ से लेकर 10 करोड़ से कम के बैलेंस पर 6.75 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा. वहीं, 10 करोड़ और उससे ज्‍यादा के बैलेंस पर कस्‍टमर को सालाना 6.50 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. ये ब्‍याज दरें 25 अगस्‍त 2021 से लागू हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कैसे कैलकुलेट होगा ब्‍याज

DCB बैंक के मुताबिक, ब्‍याज का कैलकुलेशन अकाउंट में दिन के आखिर में बैलेंस पर किया जाएगा. ब्‍याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाएगा. बैंक ने कहा है कि इन ब्‍याज दरों का फायदा रेजिडेंट, NRE और NRO सेविंग्‍स अकाउंट्स पर ही मिलेगा. बैंक ने यह भी कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के ब्‍याज दरों में बदलाव किया जा सकता है.

SBI, PNB, ICICI, HDFC बैंक में क्‍या हैं रेट्स

सरकारी और प्राइवेट सेक्‍टर के बड़े कॉमर्शियल बैंकों के सेविंग्‍स अकाउंट्स पर 3-4 फीसदी के बीच ही सालाना ब्‍याज मिल रहा है. SBI के सेविंग्‍स अकाउंट पर 2.70 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. PNB अपने सेविंग्‍स अकाउंट्स पर 1 सितंबर 2021 से 2.90 फीसदी सालाना ब्‍याज दे रहा है. वहीं, ICICI बैंक दिन के आखिर में 50 लाख रुपये के बैलेंस पर 3 फीसदी और उससे ज्‍यादा के बैलेंस पर 3.50 फीसदी सालाना ब्‍याज दे रहा है. इसी तरह, HDFC बैंक  में कस्‍टमर्स को 50 लाख से कम पर 5 फीसदी और 50 लाख और उससे ज्‍यादा बैलेंस पर 3.50 फीसदी सालाना ब्‍याजा सेविंग्‍स अकाउंट पर मिल रहा है.

सेविंग्‍स अकाउंट का फायदा

बैंक में सेविंग्‍स अकाउंट होना चाहिए. इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यह लिक्विड अकाउंट होत है. यानी, इसमें से जब भी आप चाहे पैसा निकाल सकते हैं या जमा कर सकते हैं. आप कभी भी कहीं से भी विद्ड्रॉ कर सकते हैं. बैंक ब्रांच, ATM, ऑनलाइन, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के आप तुरंत कैश ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं. इसमें आपको किसी भी तरह की मैच्‍योरिटी या टाइमलाइन का इंतजार नहीं करना होता है. सेविंग्‍स अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी से लेकर कई अन्‍य सुविधाएं भी मिलती हैं.