Bank holidays this week check list: अक्टूबर में कई त्यौहार होने के कारण सरकारी छुट्टियां काफी अधिक है. भले ही दुर्गा-पूजा बीत गया हो, लेकिन आने वाले दिनों में दिवाली और छठ जैसे बड़े पर्व भी आ रहे हैं. अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में भी कुछ त्यौहार की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं. आम आदमी को अक्सर बैंक से जुड़े काम के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है. लेकिन बैंक जाने पर अगर वह बंद हो तो ऐसे में लोगों की समय की बर्बादी होती है. इससे बेहतर है कि वह बैंक निकलने से पहले छुट्टियों की जानकारी हासिल कर लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दिनों अगर आपको बैंकिंग से संबंधित कुछ जरूरी काम करने हैं तो अक्टूबर महीने के तीसरे सप्ताह में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट पहले देख लें. 19 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर के बीच पांच दिन बैंक बंद रहेंगे, इसलिए अगर बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम करना है तो छुट्टियों के बाद कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, अक्टूबर महीने के तीसरे हफ्ते में पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये पांच दिन की छुट्टी हर राज्य में एक साथ नहीं पड़ेंगी, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टियां होंगी.

जानिए इस हफ्ते कब-कब रहेंगे बैंक बंद

19 अक्टूबर - ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलदुन्नबी/मिलाद-ए-शरीफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)/बारावफात

अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

20 अक्टूबर - महर्षि वाल्मीकि का जन्मदिन/लक्ष्मी पूजा/ईद-ए-मिलाडो

अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

22 अक्टूबर - ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर)

23 अक्टूबर - चौथा शनिवार

24 अक्टूबर - रविवार