Bank Holidays complete List March 2021: इस साल मार्च में कुल 11 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. इनमें 5 मार्च, 11 मार्च, 22 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च को बैंकों की छूट्टी रहेगी. इसके अलावा 4 इतवार और 2 शनिवार बंदी रहेगी. यानि कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. वहीं बैंकरों ने 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल (Bank two-day strike) का ऐलान किया है. यानि ये दो दिन और बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 मार्च को Chapchar Kut

RBI के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक 5 मार्च को Chapchar Kut पड़ रहा है. इस दिन Aizawl में सारे बैंक बंद रहेंगे.

11 मार्च को महाशिवरात्रि

11 मार्च को Mahashivratri की छुट्टी पड़ रही है. उस दिन देश के कई राज्‍यों में सरकारी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. RBI के मुताबिक 20 राज्‍यों की राजधानी में इस दिन Bank Band रहेगा.

22 मार्च को Bihar Diwas

Bihar Diwas 22 मार्च को पड़ रहा है. वहीं 21 मार्च को रविवार है. इस कारण Bihar में लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे.

29 और 30 को Holi ki Chutti

Holi ki chutti इस बार 29 और 30 मार्च को पड़ रही है. इससे पहले 27 और 28 मार्च को चौथा शनिवार और फिर रविवार है. इस कारण देशभर के ज्‍यादातर राज्‍यों में बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे.

15 मार्च को Strike

इन Bank Chutti के अलावा बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों का शीर्ष निकाय United forum of bank unions (UFBU) ने सार्वजिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल (two-day strike) का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट भाषण (budget speech) में विनिवेश कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्राइवेटाइजेशन (privatization of banks) का ऐलान किया है. इसी के विरोध में बैंकिंग यूनियनों (Banking unions) ने हड़ताल की बात कही है.

Bank Privatisation par Hartal

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसएिशन (AIBEA) के महासचिव सीएच वेंकटचलम (CH Venkatachalam) ने कहा कि यूएफबीयू की हुई बैठक में बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के सरकार के फैसले का विरोध करने का फैसला किया गया है.

4 दिन की हो सकती है बंदी

अगर हड़ताल हुई तो बैंकों में 13 मार्च से 16 मार्च तक काम नहीं होगा. क्‍योंकि 13 और 14 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार है. इस कारण दो छुट्टी के बाद दो दिन हड़ताल से लगातार 4 दिन की बंदी हो सकती है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें