Bank Holiday Alert: जनवरी में बैंकों की कुल 16 छुट्टियां थी, 5 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर भी देश में कई शहरों में बैंक बंद थे. लेकिन जनवरी में अभी आने वाले दिनों के दौरान भी बैंक बंद रहने वाले हैं. इस महीने के आखिरी दो हफ्ते में पांच दिन देश के अलग-अलग हिस्सों के बैंकों में कोई काम काज नहीं होगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक 26 जनवरी को इंफाल, जयपुर, श्रीनगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और अगरतला को छोड़ पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने नजदीकी बैंक जाने से पहले एक बार आप छुट्टियों की लिस्ट पर नजर डाल लें. अगर पूरे जनवरी की बात करे तो इस महीने में 16 दिनों तक देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. आधा से ज्यादा महीने के खत्म होने के बाद अब भी देश के कई शहरों में बैंक की कई छुट्टियां होना बाकी है.  इन दिनों ग्राहक अपनी-अपनी बैंक शाखाओं में पैसे नहीं निकाल सकेंगे और न ही जमा कर सकेंगे. लेकिन वह इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े सभी कामों को आसानी से निपटा सकेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इस महीने इतने दिन और बंद रहेंगे बैंक

18 जनवरी: थाई पूसम – चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे

22 जनवरी: महीने का चौथा शनिवार

23 जनवरी: रविवार

26 जनवरी: गणतंत्र दिवस – इंफाल, जयपुर, श्रीनगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और अगरतला को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

30 जनवरी: रविवार

जनवरी में बैंक छुट्टियों की ये है पूरी लिस्ट

-1 जनवरी 2022: (आइजोल, चेन्नई, गंगटोक और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे)

-3 जनवरी 2022: (आइजोल और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)

- 4 जनवरी 2022: (गंगटोक में लोसूंग के मौके पर बैंक बंद रहेंगे)

-11 जनवरी 2022: (आइजोल में मिशनरी दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे)

-12 जनवरी, 2022: (कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे)

-14 जनवरी, 2022: (अहमदाबाद और चेन्नई में मकर संक्रांति/पोंगल पर बैंक बंद रहेंगे)

-15 जनवरी, 2022: (बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक और हैदराबाद में उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति महोत्सव/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस पर बैंक बंद रहेंगे)

-18 जनवरी, 2022: (चेन्नई में थाई पूसम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे)

-26 जनवरी, 2022: (गणतंत्र दिवस के अवसर पर अगरतला, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, इंफाल, जयपुर, कोच्चि और श्रीनगर को छोड़कर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे)