Bank Fraud Alert: आज के समय बैंक का ज्यादातर काम लोग ऑनलाइन ही करते हैं. फंड ट्रांसफर से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग जैसे तमाम काम लोग अपने मोबाइल पर करना ही पसंद करते हैं. ऐसे में लोगों को ठगने के लिए ऑनलाइन फ्रॉड तरह-तरह के नए तरीके बनाते हैं. फिशिंग, विशिंग और स्कीमिंग जैसे फ्रॉड के कई नए पैंतरों से लोगों के बैंक अकाउंट में आसानी से सेंध लगाया जाता है. लेकिन इन सबसे बचना कहीं आसान होता है. बैंकिंग कस्टमर्स को इन ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने कुछ सलाह जारी की, जो आपके भी काम आ सकती है.

एक्सिस बैंक ने दी लोगों को सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब आपके बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की बात आती है, तो यह आपके हाथ में है. जागरूक रहे और सुरक्षित बैंकिंग प्रैक्टिस को फॉलो करें.

 

फिशिंग (Phishing)

फिशिंग (Phishing) एक इलेक्ट्रॉनिक जालसाजी होता है. जैसे मछली को पकड़ने के लिए पानी में चारा डाला जाता है, उसी तरह लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए लिए ये जालसाज ये लुभावने मैसेज, मेल्स आदि भेजते हैं. जिसके झांसे में आकर लोग इन फर्जी लिंक्स पर क्लिक करके फर्जीवाड़े का शिकार होते हैं. इससे बचने के लिए किसी भी फर्जी या अनजान लिंक्स पर क्लिक करने से बचना चाहिए.

विशिंग (Vishing)

विशिंग (Vishing) में जालसाज एक फोन कॉल या मैसेज पर आपकी निजी जानकारी लेकर आपको भारी चपत लगा सकते हैं. इसमें आपकी यूजर आईडी, पासवर्ड, लॉगिन डीटेल्स, पासवर्ड, OTP आदि शामिल होता है. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कभी भी फोन कॉल या मेल पर अपनी CVV, OTP आदि बैंक डीटेल्स को शेयर न करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

एटीएम कार्ड स्कीमिंग (ATM Card Skimming)

एटीएम कार्ड स्कीमिंग (ATM Card Skimming) में जालसाज किसी भी एटीएम या पेमेंट टर्मिनल में एक छोटा सा डिवाइस छुपा देते हैं, जिसके बाद आपके साथ बैंक फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं.