जल्द ही आप मशीन के किसी भी हिस्से को छुए बिना एटीएम (ATM) से कैश निकाल (withdraw cash from ATM) सकेंगे. कैश एंड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के एक प्रोवाइडर एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नालॉजी ने कहा है कि उसने कोविड-19 महामारी को देखते हुए एक टचलेस एटीएम सॉल्यूशन (Touchless ATM Solution) को सफलतापूर्वक डेवलप किया है और उसका ट्रायल भी किया है. IANS की खबरों के मुताबिक, वर्तमान में इच्छुक बैंकों में यह कॉन्टैक्स लेस' सॉल्यूशन का डेमो दे रहे है. कस्टमर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके एटीएम से कैश निकालने के लिए जरूरी सभी स्टेप्स को पूरा करने में सक्षम हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्टमर को केवल एटीएम स्क्रीन पर डिस्प्ले हो रहे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और अपने संबंधित बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन के गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसमें एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए जरूरी राशि और एमपीआईएन दर्ज करना शामिल है.

कंपनी के अनुसार, क्यूआर कोड फीचर कैश निकालने को तेज और अधिक सुरक्षित बनाता है और एटीएम पिन को ट्रैस करने या कार्ड स्किमिंग करने की संभावनाओं को भी नकारता है.

एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Ags Transact Technologies Ltd) के अध्यक्ष और एमडी रवि बी.गोयल ने कहा कि नया टचलेस एटीएम समाधान फ्लैगशिप क्यूआर कैश सॉल्यूशन का एक एक्सटेंशन है जो यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और बढ़ी हुई सुरक्षा के साथ सहज तरीके से कैश निकालने की सुविधा देगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

न्यूनतम निवेश के साथ बैंक मौजूदा सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करके अपने एटीएम नेटवर्क के लिए इस सॉल्यूशन को अपना सकते हैं. एजीएसटीआईएल ने अब तक देश भर में 72 हजार से अधिक एटीएम का नेटवर्क स्थापित किया है और वह उसे मैनेज भी करता है. देश के कई बैंकों ने बिना एटीएम कार्ड के कैश निकालने की सुविधा भी शुरू की है. इसमें एटीएम जाने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ ले जाना होता है.