Banking Service at Kirana Store: किराना की दुकान से घर का सामान खरीदने के दौरान ही अगर आप अपने बैंक खाते में पैसा जमा या पैसा निकाल सकें तो कैसा होगा. अक्सर ऐसा होता है कि आप एटीएम से पैसा निकलाने के लिए घर से निकले लेकिन आसपास के सभी एटीएम या तो खराब है या फिर उनमें पैसा नहीं है, ऐसे में अगर आपका परिचित किराना दुकानदार आपको अपने गल्ले से पैसे निकालकर दे तो कैसा फील करेंगे. पढ़ने या सुनने में भले ही यह अजीब लगे, लेकिन यह सब हो रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल इंडिया (Digital India) में हर चीज और हर काम के मायने बदल रहे हैं. डिजिटल होती हमारी दुनिया में जहां चीजें बहुत आसान हुई हैं वहीं रोजगार के नए साधन भी खुले हैं. अब बैंकिंग (Banking) की बात करें तो पैसे जमा करने हों या निकालने, आपको बैंक (Bank) या एटीएम (ATM) जाने की जरूरत नहीं है. अपने नजदीक की ही किराना स्टोर की दुकान पर जाएं और अपने बैंक खाते से पैसा निकालें या फिर जमा करें, बड़े ही आराम से. 

महाग्राम (Mahagram) मुंबई का एक अनूठा फिनटेक स्टार्टअप (Fintech firm Mahagram) है,  जिसने भारत एटीएम  (Bharat ATM)नाम के एक नया ग्रामीण बैंकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. 

यह भी पढ़ें- क्यों हमें बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं रखने चाहिए? यहां समझिए

महाग्राम के ई-बैंकिंग प्लेटफॉर्म (E-Banking) की मदद से कोई दुकानदार अपनी दुकान से साथ-साथ बैंकिंग का भी काम शुरू कर सकता है. इससे जहां आम आदमी को अपने नजदीक ही बैंकिंग की सुविधा मिलेगी, वहीं दुकानदार को एक्स्ट्रा आमदनी की जरिया. 

भारत एटीएम (Bharat ATM) का लक्ष्य देश में स्थानीय किराना (Kirana Store) और अन्य खुदरा स्टोरों के साथ मिलकर ग्रामीण जनता को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है. यदि गांव में किसी भी बैंक की कोई शाखा न भी हो, तब भी लोगों के लिए अपने खाते में पैसा जमा कराना और निकालना संभव हो गया है. बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें केवल किसी नजदीकी किराना की दुकान या खुदरा स्टोर तक ही जाना होगा.

यह भी पढ़ें- सैलरीक्‍लास हों या बिजनेसमैन, सबको एक रेट पर मिलेगा इस बैंक से Home loan

महाग्राम के संस्थापक राम श्रीराम पठाड़े (Ram Shriram Pathade) ने बताया कि भारत में अपने-आप में यह नया प्रयोग है और यह प्रयोग डिजिटल इंडिया और बैंकिंग सिस्टम को गांव-गांव और हर घर तक पहुंचाने में मदद करेगा. 

राम श्रीराम पठाड़े ने कहना है, देश का हर दुकानदार एक बैंकिंग या फाइनेंस सर्विस (Finance Service) मुहैया कराने वाला हो सकता है. भारत एटीएम पहल सेवा लेने वाले और सेवा मुहैया कराने वाले, दोनों के लिए सुविधाजनक और फायदेमंद साबित होगी.

लोगों को अपनी वित्तीय जरूरत के लिए बार-बार बैंक या एटीएम जाना नहीं पड़ेगा. उन्हें बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए बैंक की सुविधा पड़ौस की दुकान पर ही मिल जाएगी. और यह सुविधा मुहैया कराने वाले को इस सर्विस से एक्स्ट्रा इनकम तो होगी ही साथ ही उसके ग्राहकों में भी इजाफा होगा. 

राम पठाड़े ने बताया कि उनका टारगेट है कि भविष्य में देश की हर दुकान बचत खाते, लोन, निवेश और बीमा जैसी बैंकिंग सेवाएं जनता को मुहैया कराए. अगले साल 2021 के अंत तक करीब 12 लाख दुकानदारों को अपने साथ जोड़ने का हमारा लक्ष्य है.

बैंकिंग सेवाएं (Banking Service) देने के लिए दुकानदार को सबसे पहले भारत एटीएम मोबाइल ऐप (Bharat ATM Mobile App) को डाउनलोड करना होता है और स्वयं को रजिस्टर कराना होता है। इस सरल प्रक्रिया का पालन करके वह बैंकिंग सेवाओं को देना शुरू कर सकता है और ग्रामीण बैंक की प्रोत्साहन योजना के तहत अतिरिक्त धन भी कमा सकता है.

आम आदमी को फायदा

- हर नागरिक तक बैंकिंग सुविधा की पहुंच आसान होगी.

- नजदीक की दुकान पर ही बैंकिंग सुविधा मिलेगी.

- दुकान से जरूरत का सामान खरीदने के साथ ही अपने बैंक खातेमें पैसे जमा या निकाल सकते हैं. 

- ग्राहक को इस बैंकिंग सुविधा के लिए अलग से चार्ज नहीं देना होगा.

- एटीएम पर होने वाली धोखाधड़ी से बचाव होगा. 

- दुकान पर ही किसी भी बैंक खाते से लेनदेन किया जा सकता है. 

- भारत एटीएम पर आप अपना सेविंग या आरडी खाता खोल सकते हैं. 

दुकानदार को फायदा

- दुकान के गल्ले में जो कैश रहता है, वह रिसाइकिल हो जाता है. 

- दुकान पर कैश मैनेजमेंट हो जाता है और कैश रिस्क कम हो जाता है. 

- हर ट्रांजेक्शन पर कमीशन होता है. 

- 3000 रुपये के ट्रांसजेक्शन पर 15 रुपये का कमिशन मिलता है.

- दुकानदार एवरेज 4- 4500 रुपये महिना कमाता है. 

- दुकान पर बैंकिंग सर्विस मिलने से ग्राहक बढ़ेंगे. 

कैसे शुरू करें बैंकिंग

- दुकानदार को अपने फोन पर भारत एटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा. 

- भारत एटीएम ऐप पर ही हर बात की जानकारी दी जाएगी.

- बैंकिंग सिस्टम के लिए दुकानदार को आधार फिंगर प्रिंटर की जरूरत होगी. 

- कार्ड से पैसा निकालने के लिए पीओएस मशीन की जरूरत होगी.

- यहां ग्राहक आधार कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से आधार पर पैसा निकाल सकता है.

- ऐप के माध्यम से ही दुकानदार को ट्रेनिंग दी जाएगी. 

- पीओएस और फिंगर प्रिंटर के लिए हेल्पलाइन पर जानकारी ले सकते हैं. 

- ऐप के माध्यम से फींगर प्रिंटर और पीओएस मशीन की डिमांड कर सकता है. 

सोनू सूद के साथ साझेदारी (Partnership with Sonu Sood)

राम पठाड़े ने बताया कि भारतएटीएम के साथ लोगों की विश्वसनीयता बढ़े इसके लिए उन्होंने हिन्दी फिल्मों की प्रमुख हस्ती सोनू सूद (Sonu Sood) के साथ साझेदारी की है. 17 अक्टूबर, 2020 को सोनू सूद के साथ साझेदारी करके भारतएटीएम लॉन्च किया गया. 

ग्रामीण रोजगार (Rural Employment)

राम पठाड़े ने बताया कि उनकी इस पहल का एक बड़ा टारगेट ग्रामीण स्तर पर नौजवानों को रोजगार मुहैया करना भी है. उन्होंने बताया कि भारतएटीएम के अबतक 25,000 एजेंट बना चुके हैं. जल्द ही इस संख्या को बढ़ाकर 10 लाख एजेंट किया जाएगा.

आरडी पर 11 फीसदी ब्याज (RD account)

राम श्रीराम पठाड़े के मुताबिक, भारतएटीएम एक आवर्ती जमा योजना यानी आरडी (RD account) कार्यक्रम पेश कर रहा है, जो महिलाओं, बुजुर्गों या किशोरों को अपनी पसंद के हिसाब से दैनिक, साप्ताहिक, मासिक या तिमाही आधार पर बचत करने की सुविधा देता है. इस बचत पर सालाना 11 फीसदी का रिटर्न दिया जाएगा. प्रीपेड खाते में भारत एटीएम में आरडी खोल सकते हैं. 

आरडी खाते में लोगों के विश्वास बहाली के लिए साइबर इंश्योरेंस की सुविधा शुरू की जाएगी. भारत एटीएम अपने आरडी ग्राहकों के लिए 50000 रुपये तक बीमा मुहैया कराएगा.  

महाग्राम (Mahagram)

महाग्राम मुंबई की एक 'फिनटेक' स्टार्टअप है, जो वैकल्पिक भुगतान और बैंकिंग तकनीकों का निर्माण करता है. यह स्टार्टअप गांवों के डिजिटलीकरण की दिशा में काम कर रहा है.

महाग्राम देश की प्रमुख फिनटेक कंपनियों में से एक है. महाग्राम के पास पूरे देश में फाइनेंशियल सर्विस के वितरण के लिए एक मजबूत नेटवर्क है, जो टियर 3, 4 और 5 शहरों और करीब-करीब सभी राज्यों के ग्रामीण इलाकों को कवर करता है.