कोरोना महामारी (Coronavirus) ने देश को एक ऐसी विपदा का सामना करने पर मजबूर कर दिया है कि लोग मेंटली, फिजिकली और फाइनेंशियल परेशान हो रहे हैं. इस बात का फायदा काफी तेजी से साइबर ठग उठा रहा है. महामारी के बुरे दौर में साइबर ठगों ने जरुरतमंद लोगों को कोरोना (Coronavirus) विपदा के बहाने से कई बार लूटा था. किसी को मदद का लालच दिया तो, किसी को ईलाज का. दुनिया में साइबर ठग (Cyber Fraud) अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड कर रहा है. इस दौरान ग्राहकों को देश के तीन बड़े बैंकों ने सावधान किया है. बैंके ने जारी निर्देशों में बताया है कि किन तरीकों से आपको ठग धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI :  QR कोड स्कैन से बचें (Avoid QR code scan)

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) ने अपने ग्राहकों को सावधानी बरतें हुए कहा कि अपने QR कोड को स्कैन बिल्कुल भी ना करें. ऐसा इसलिए कि जब आप QR कोड स्कैन करते हैं तो आपको आपकी अमाउंट नहीं मिल पाती है. जब तक आप किसी को पेमेंट नहीं करना चाहते, तब तक ट्रांसफर ना करें, ना ही तब तक किसी के द्वारा शेयर किए गए QR Code को स्कैन करें. इसके लिए SBI ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है. 

 

PNB : फर्जी कॉल या SMS से बचें (Avoid fake calls or SMS)

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को सतर्क करते हुए सूचना जारी कि कोई आपको फोन करके या दूसरे तरीके से झांसे में लाने की कोशिश करे तो इसमें न फंसें. किसी भी फर्जी कॉल या एसएमएस (SMS) के चक्कर में न आएं. PNB ने कहा है कि धोखाधड़ी करने वालों के पास आपको गुमराह करने के तमाम तरीके मौजूद है. 

ICICI बैंक : शेयर करने में सावधानी (Caution in sharing)

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने ग्राहकों को आगाह किया कि बैंकिंग (Banking) या किसी भी फाइनेंशियल जानकारी को किसी से शेयर बिल्कुन ना करें. साथ ही बताया की बैंक का कोई भी कर्मचारी आपसे फोन या एसएमएस (SMS) करके आपके अकाउंट की डिटेल नहीं मांगेगा. ऐसे में सावधानी तब बरती जाए, जब कोई फ्रॉड (Cyber Fraud) व्यक्ति आपसे फोन पर या एसएमएस या कोई लिंक भेजकर आपकी बैंक डिटेल मांगने की कोशिश करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें