बहुत सारे बैंक आपको डेबिट कार्ड (Debit Card) पर कई तरह के चार्ज (Charges) लगाते हैं. आम तौर पर यह चार्ज दूसरे साल से लगने शुरू होते हैं. आप पर कौन-कौन से चार्ज (Debit Card Charges) लगेंगे और कितने लगेंगे, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा कार्ड लिया हुआ है. यहां तक कि अगर आपका डेबिट यानी एटीएम कार्ड (ATM Card) खो गया या फिर चोरी हो गया तो भी आपको नया कार्ड जारी कराने के लिए बैंक को एक कार्ड रिप्लेसिंग फीस (Card Replacement Charges) चुकानी होगी. अब सवाल ये है कि आखिर कार्ड को रिप्लेस करने के लिए कौन सा बैंक कितने रुपये लेता है. आइए जानते हैं 5 बड़े बैंकों के चार्ज, जो डेबिट कार्ड रिप्लेस करने पर ग्राहकों पर लगता है.

1- State Bank of India (SBI)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में आपको कार्ड रिप्लेस कराने पर कुछ चार्ज चुकाना पड़ता है. यह चार्ज 300 रुपये होता है और उस पर आपको 18 फीसदी जीएसटी अलग से चुकानी पड़ती है. इस तरह आपको कार्ड बदलवाने पर 350 रुपये से भी अधिक चुकाने होते हैं.

2- HDFC Bank

अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और अपना एटीएम या डेबिट कार्ड बदलवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 200 रुपये रिप्लेसमेंट फीस के तौर पर चुकाने होंगे. वहीं इस पर आपकी जीएसटी अलग से देनी होगी. बैंक की तरफ से हर कार्ड की रिप्लेसमेंट फीस भले ही एक ही है, लेकिन उस पर लगने वाला एनुअल चार्ज अलग-अलग होता है.

 

3- ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से कार्ड रिप्लेस करने की फीस 200 रुपये ली जाती है. वहीं इस पर आपको 18 फीसदी जीएसटी अलग से चुकानी होती है. तो आपको करीब 236 रुपये चुकाने होंगे, तब जाकर आपको नया आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड मिलेगा.

4- Canara Bank

केनरा बैंक में कार्ड रिप्लेस कराने की फीस 150 रुपये है. तो अगर आपका कार्ड खोता है या चोरी होता है और आप दूसरा कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको ये 150 रुपये रिप्लेसमेंट फीस के तौर पर चुकाने होंगे और साथ ही 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान भी करना होगा.

5- Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक में डेबिट कार्ड रिप्लेस करने पर 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की फीस लगती है. यह फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास कौन सा कार्ड है, उसी हिसाब से उस पर फीस लगती है. इसके अलावा आपको जीएसटी भी चुकानी होती है.