Agriculture Loan in 5 Steps: किसानों की देश की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है और इसी रीढ़ की हड्डी को और मजबूत करने के लिए देश के कई बैंक एग्रीकल्चर लोन देते हैं. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने भी ट्विटर पर जानकारी दी कि बैंक की तरफ से किसानों को एग्रीकल्चर लोन दिया जा रहा है. बैंक ने कहा कि जो किसान लोन की तलाश में हैं या लोन लेना चाह रहे हैं, वो पंजाब नेशनल बैंक की स्कीम को एक बार देख सकते हैं. आप यहां सिर्फ 5 स्टेप्स में एग्रीकल्चर लोन ले सकते हैं...

क्यों लिया जाता है एग्रीकल्चर लोन?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट किया कि वित्तीय चिंताओं से लेकर चमत्कारों तक. पंजाब नेशनल बैंक ने इन 5 स्टेप्स के जरिए अप्लाई करें एग्रीकल्चर लोन. बता दें कि ज्यादातर किसान मौसमी कृषि कार्यों के लिए, जमीन खरीदने और खेती के औजारों को खरीदने के लिए एग्रीकल्चर लोन लेते हैं. इसके अलावा किसानों की तरफ से एग्रीकल्चर लोन फर्टिलाइजर, बीज, कीटनाशकों को खरीदने में भी किया जाता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

PNB के जरिए इन 5 स्टेप्स में आसानी से लें लोन

  • सबसे पहले पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या https://www.pnbindia.in क्लिक करें
  • ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और लोन पर क्लिक करें
  • इसके बाद एग्रीकल्चर लोन न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करें
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरें
  • अब इसके बाद फाइनल सब्मिट पर क्लिक करें

 

इन 5 स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगी. इसके बाद बैंक की ओर से आपको संपर्क किया जाएगा और लोन की पूरी प्रोसेस की जाएगी.