Amitabh Bachchan leases property for sbi bank atm: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम (SBI ATM) की फ्रेंचाइजी (Bank ATM Franchise) लेकर कई लोग हर महीने करीब 45 से 90 हजार रुपए तक की कमाई कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी जुड़ गया है. मुंबई के पॉश जूहू इलाके में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक प्रॉपर्टी के ग्राउंड फ्लोर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लीज पर लेने का काम किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रियल एस्टेट एनालिटिक्स और रिसर्च कंपनी Zapkey.com ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की प्रॉपर्टी एसबीआई द्वारा लीज पर लिए जाने की बात की पुष्टि की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ इसे लेकर एग्रीमेंट साइन किया है. एग्रीमेंट के मुताबिक एसबीआई ने ग्राउंड फ्लोर का हिस्सा 15 साल के लिए लीज पर लिया है. जिसके लिए वह हर महीने 18.9 लाख रुपये का किराया अदा करेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

हर पांच साल बाद बढ़ता चला जाएगा किराया

यह किराया हर पांच साल बाद बढ़ता चला जाएगा. शुरुआती पांच साल जहां बैंक इसके लिए 18.9 लाख रुपये देगी. वहीं पांच साल बाद इसका किराया बढ़कर 23.62 लाख रुपये और आखिरी पांच सालों के लिए 29. 53 लाख रुपये होगा. अमिताभ और एसबीआई की ओर से अभी तक इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन  Zapkey.com की मानें तो यह डील तय हो चुकी है. जूहू मुंबई के सबसे पॉश इलाका माना जाता है. यही वजह है कि यहां कि प्रॉपर्टी के रेट इतने अधिक होते हैं. 

SBI ATM फ्रेंचाइजी से आप भी कमा सकते हैं पैसा

SBI ATM फ्रेंचाइजी के जरिए आप भी घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. ATM बैंक नहीं लगाता. इसे लगाने का काम दूसरी कंपनियां करती हैं. बैंकों की तरफ से इन कंपनियों को ATM Installation के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिए जाते हैं. हालांकि, इसके लिए आवेदन आपको बैंक के पास ही करना होता है. बैंक की कुछ शर्तें और वेरिफिकेशन होता है. इसके बाद आपको फ्रेंचाइज मॉडल के मुताबिक ATM Franchise मिल जाती है.