BNPL सर्विस ने लोगों को अपनी सेविंग्स तोड़े बिना खर्च करने की सुविधा दी है. ई-कॉमर्स कंपनी ऐसा करके ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं. ग्राहक भी ऐसी सुविधाओं के चलते ऑनलाइन खरीददारी में रूचि दिखा रहे हैं. अमेजन पे और पेटीएम पोस्टपेड जैसे प्लेटफॉर्म आपको ये सुविधा दे रहे हैं. लेकिन बीएनपीएल का लाभ उठाने से पहले आपको ये भी जान लेना चाहिए कि समय से पैसा वापिस ना देने पर आपको कितना जुर्माना देना होगा. और दोनों ही कंपनी आपसे कितना ब्याज वसूलती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट लिमिट 

AMAZON PAY LATER और PAYTM POSTPAID दोनों ही 60,000 रुपए तक की लिमिट तक आपको दे सकते हैं. लेकिन ये आपके पास रिकॉर्ड्स और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करेगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

ब्याज दरें 

अमेजन पे और पेटीएम पोस्टपेड दोनों ही आपको 30 दिनों की रीपेमेंट साइकिल जीरो परसेंट इंटरेस्ट रेट पर देते हैं. यानि की 30 दिनों तक आपको इंटरेस्ट फ्री लोन मिलता है. कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लगता. 

ड्यू डेट 

पेटीएम पोस्टपेड आपको हर महीने की 7 तारीख या फिर Paytm-clix Capital द्वारा आपके अकाउंट स्टेटमेंट में बताई गई डेट रीपेमेंट के लिए दी जाती है. वहीं अमेजन पे हर माह की 5 तारीख का समय देती है. ये आपके खर्च की साइकिल के हिसाब से तय की जाती है. अगर आपने महीने के शुरुआती 1 से 15 तारीख के बीच खर्च किया है तो अगले महीने की 5 तारीख पर आपको रीपेमेंट करना होगा.

पेमेंट देर से करने पर कितना जुर्माना ?

अगर आप अमेजन पे पर समय से पैसा चुकाना भूल जाते हैं, तो आपका ड्यू अमाउंट कितना है इस बात से जुर्माना तय किया जाएगा. अगर मासिक किश्त 200 रुपए से कम है, तो कोई जुर्माना नहीं देना होता. वहीं 200 रुपए से 1,000 रुपए तक के बकाए पर आपसे 100 रुपए जुर्माना लिया जाता है.

1,000 रुपए से 5,000 रुपए बकाए पर 200 रुपए पेनल्टी अमाउंट लिया जाएगा. वहीं 5 हजार से 20 हजार रुपए पर 350रुपए और 20 हजार से ज्यादा पैसे पर 500 रुपए तक पेनल्टी चार्ज है.

पेटीएम पोस्टपेड, भी बकाया अमाउंट के आधार पर पेनल्टी चार्ज लगाता है. 100 रुपए तक आपको किसी तरह का जुर्माना नहीं देना होता. लेकिन 100 रुपए से 250 रुपए तक 10 रुपए, 250 से 500 रुपए पर 25 रुपए, 501 से 1000 रुपए पर 50 रुपए, और इसी तरह 5 हजार से ज्यादा बकाए पर 500 रुपए तक लेट फीस चार्ज देने होते हैं.