New SBI MD: आलोक कुमार चौधरी (Alok Kumar Choudhary) 7 जून, 2022 यानी कि मंगलवार से देश के सबसे बड़े बैंक के नए एमडी होंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने प्रेस रिलीज जारी कर मंगलवार को इसकी ऑफिश्यली घोषणा की है. आलोक कुमार चौधरी ने मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director) के रूप में पदभार ग्रहण किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 करोड़ से ज्यादा ग्राहक वाली देश की सबसे बड़ी बैंक में आलोक चौधरी बैंक के रिटेल कारोबार और ऑपरेशनं के इंचार्ज होंगे. चौधरी ने 1987 में Probationary officer के रूप में बैंक में नौकरी की शुरुआत की थी. मैनेजिंग डायेक्टर के पद पर पहुंचने से पहले वह डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर फाइनेंस और HR की भी जिम्मेदारी निभा चुके है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

अश्विनी भाटिया की जगह संभाली कमान

कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमिटी ने आलोक कुमार को मैनेजिंग डायरेक्टर बनाने के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। यह प्रस्ताव डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से दिया गया था. जिसके बाद बैंक ने ऑफिश्यली रूप से अपने नए एमडी की घोषणा कर दी. बता दें कि आलोक चौधरी 31 मई को बैंक से सेवानिवृत हुए मैनेजिंक डायरेक्टर अश्विनी भाटिया की जगह लेंगे. 

32 साल से बैंक में निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

इससे पहले आलोक चौधरी तीन साल के लिए एसबीआई के दिल्ली सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) के रूप में भी काम कर चुके हैं. एसबीआई में उनकी पिछली भूमिकाओं और प्रोफाइल में जीएम, नेटवर्क I, अहमदाबाद, डीजीएम, बी एंड ओ, दिल्ली के साथ-साथ डीजीएम और सीडीओ, नॉर्थ-ईस्ट सर्कल शामिल हैं. बैंक के साथ अपने 32 साल के करियर के दौरान उन्होंने अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं.