PNB Fraud Alert: आज के डिजिटल दौर में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट या यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई लोग ये नहीं जानते कि ऑनलाइन पेमेंट के जरिए कितने लोग फ्रॉड का शिकार होते हैं. डिजिटल पेमेंट की वजह से कुछ लोग ऑनलाइन ठगी के लिए भी बैठे रहते हैं और मासूम लोगों को लूटते हैं. ऑनलाइन ठग आपकी एक गलती का इंतजार करते हैं और इसका फायदा उठाकर आपसे मोटी रकम चुरा लेते हैं. 

PNB ने ग्राहकों को किया अलर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बैंकों और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की ओर से समय- समय पर ग्राहकों को अलर्ट भेजते रहते हैं. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को साइबर सिक्योरिटी से बचने के लिए सलाह दी है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी के लिए सतर्क किया है. '

Zee Business Hindi Live यहां देखें

SBI के खाताधारकों के लिए खुशखबरी! घर बैठे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 3 लाख रु. तक का लोन  

देश में साइबर अपराध के मामलों की संख्या

बता दें कि साल 2020 में साइब अपराध के 50,035 मामले दर्ज किए गए थे. ये इससे एक साल पहले दर्ज मामलों से 11.8 फीसदी ज्यादा थे. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों की माने तो देश में साइबर अपराध की दर 2019 में 3.3 फीसदी से बढ़कर 2020 में 3.7 फीसदी हो गई है.