Airtel पेमेन्ट्स बैंक (Airtel payments bank) पर बैंकिंग और आसान हो गई है. दरअसल, Airtel ने अपने ऐप को अपग्रेड किया है. इस अपग्रेडेशन से उसके मर्चेंट पार्टनर्स कई प्रकार के डिजिटल फायदों के साथ आसानी से पेमेंट कर पाएंगे. मर्चेंट्स के लिए एयरटेल पेमेन्ट्स बैंक ऐप में अब दो नए फीचर्स - 'स्मार्ट ईपीओएस और 'ऑन-डिमांड सेटलमेन्ट' शामिल किए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्ट E PoS (प्वाइंट-ऑफ-सेल) से मर्चेंट्स डिजिटल भुगतान लेने के लिए अपने स्मार्टफोन का इस्‍तेमाल एक PoS मशीन की तरह कर सकते हैं और उन्हें कैश रखने की चिंता नहीं रहेगी. मर्चेंट्स को ऐप में स्मार्ट E PoS ऑप्शन सिलेक्ट करना है और पेमेंट के लिये मोबाइल स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा. रकम मर्चेंट के ऐप से जुड़े बैंक खाते में तुरंत क्रेडिट होगी. इससे फिजिकल QR कोड रखने या होम डिलीवरी में पेमेंट लेने के लिए ज्‍यादा डिवाइस रखने की जरूरत नहीं होगी. मर्चेंट्स जीरो कमिशन चार्जेज के साथ भी पेमेंट ले सकते हैं.

नए ऑन-डिमांड सेटलमेन्ट फीचर से मर्चेंट अपनी सुविधा के मुताबिक कभी भी अपने पेमेंट को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. पैसा मर्चेंट के रजिस्टर्ड बैंक खाते में तुरंत क्रेडिट हो जाता है.

इसके अलावा भी कई अन्य फीचर्स हैं. मर्चेंट्स आसानी से अपनी दैनिक आय पर नजर रख सकते हैं, ट्रांजैक्शन स्टेटमेन्ट, पेमेन्ट सेटलमेन्ट की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं, और अपने लिये शॉप इंश्योरेंस भी खरीद सकते हैं. किसी भी तरह की समस्या होने पर मर्चेंट्स हेल्प एंड सपोर्ट सेक्शन में जा सकते हैं.

एयरटेल पेमेन्ट्स बैंक के पास विभिन्न कैटेगरीज और फॉर्मेट्स में लगभग 15 लाख मर्चेंट्स हैं. बैंक ने अपने मर्चेंट्स की संख्या को बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है और इसकी योजना आने वाले महीनों में अपने नेटवर्क में एक मिलियन से ज्यादा नये मर्चेंट्स को जोड़ने की है.

Zee Business Live TV

एयरटेल पेमेन्ट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश अनंतनारायणन के मुताबिक मर्चेंट्स पार्टनर्स जमीनी स्तर पर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने में जरूरी भूमिका निभाते हैं.