AIRTEL AXIS BANK Credit Card: भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने ‘वित्तीय सेविओं को पेश करने के लिए हाथ मिलाया है. एक चेन के माध्यम से देश की दूरसंचार सेवा कंपनी एयरटेल ने एक्सिस बैंक के साथ को-ब्रांडेड क्रोडिड कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए एयरटेल के ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन दिया जाएगा. साथ ही बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा एयरटेल एक्सिस बैंक कनेक्ट ग्राहकों को एयरटेल का रिचार्ज करने पर 25 फीसदी तक का कैशबैक ऑफर करेगा. 

एक कार्ड- कई सारे बेनिफिट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात की जानकारी एयरटेल और एक्सिस बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने ट्वीट कर बताया कि, 'एक कार्ड, कई सारे बेनिफिट्स. एयरटेल का एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स लेकर आया है. Airtel Axis Bank Credit Card एयरटेल ग्राहकों को कैशबैक, स्पेशल डिस्काउन्टस, डिजिटल वाउचर और कॉम्प्लीमेंट्री सर्विस जैसी कई फायदेमंद सर्विस प्रदान करेगा.

क्या मिलेंगी सुविधाएं?

ग्राहकों को रिचार्ज पर मिलेगा 25% कैशबैक

Bigbasket, Swiggy और Zomato पर मिलेगा 10 फीसदी तक का डिस्काउंट

यूटिलिटी बिल का Airtel Thanks App के जरिए भुगतान करने पर मिलेगा 10% कैशबैक

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Cyber Safety का रखेगा ख्याल

Airtel ने एक बयान में कहा, ‘गठबंधन, देश भर में अपनी महत्वपूर्ण पहुंच के साथ, टियर 2 और टियर 3 बाजारों में डिजिटल भुगतान को अधिक अपनाने में मदद करेगा.’ इसके अलावा एक्सिस बैंक एयरटेल की कई साइबर सुरक्षा सेवाओं (Cyber Safety Services) का भी इस्तेमाल करेगा. आगे बढ़ते हुए, कंपनियां क्लाउड और डेटा सेंटर सेवाओं में सहयोग करने की संभावनाएं तलाशेंगी. 

एयरटेल ग्राहकों को मिलेंगी डिजिटल सेवाएं

बता दें ये क्रेडिट कार्ड Airtel Thanks App पर डिजिटल यात्रा के माध्यम से पात्र एयरटेल ग्राहकों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध होगा. इसके अलावा,  एक्सिस बैंक डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एयरटेल की डिजिटल सेवाओं जैसे सी-पास प्लेटफॉर्म- एयरटेल आईक्यू विच स्पेन वॉयस, मैसेजिंग, वीडियो, स्ट्रीमिंग, कॉल मास्किंग और वर्चुअल कॉन्टैक्ट सेंटर सॉल्यूशंस का विस्तार करेगा.