रिपोर्ट : अंकित तिवाड़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में ठंड बढ़ने वाली है. तेज सर्द हवा का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार तक हवा की रफ्तार तेज ही रहेगी. बुधवार से हवा की गति थोड़ी हल्की पड़ेगी, लेकिन न्यूनतम तापमान जल्द ही 10 डिग्री से नीचे आ जाएगा. सुबह-शाम की ठिठुरन भी अब शुरू होने वाली है. शनिवार सुबह एनसीआर के कई इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिला.

इसका असर हवाई सेवाओं पर पड़ा. 5 फ्लाइटों को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. जयपुर भेजी गई फ्लाइटों में 3 घरेलू और 2 इंटरनेशनल फ्लाइट थीं. जयपुर एयरपोर्ट प्रबधंन के अनुसार दिल्ली में विजिबलिटी प्रभावित होने से 5 विमानों को जयपुर डायवर्ट किया गया था.

3 घरेलू और 2 इंटरनेशनल फ्लाइट

जयपुर भेजे गए विमानों में गो एयर (Go Air), एयर एशिया (Air Asia), एयर इंडिया (Air India), इंडिगो (Indigo) और स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाइट शामिल हैं.

गो एयर की हैदराबाद-दिल्ली फ्लाइट G8-421, एयर एशिया की मुम्बई-दिल्ली फ्लाइट I5-715, स्पाइसजेट की हैदराबाद-दिल्ली फ्लाइट SG-471, एयर इंडिया की कोलम्बो-दिल्ली फ्लाइट AI-284 और इंडिगो की सिंगापुर-दिल्ली फ्लाइट 6E-1215 डायवर्ट हुई हैं. अगर दिल्ली में मौसम में सुधार नहीं होता हैं तो कुछ अन्य फ्लाइट्स भी डायवर्ट की जा सकती हैँ.

दिल्‍ली में पॉल्‍यूशन हुआ कम

नवंबर में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब रही. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से प्रदूषण के स्तर में जबरदस्त सुधार दर्ज किया गया. यहां AQI (Air Quality Index) घटकर दहाई अंक में 'संतोषजनक' श्रेणी में पहुंच गया.

केंद्र सरकार द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम अनुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, यहां कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 97 दर्ज किया गया. सफर के अनुसार, "पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दिनों बारिश हुई है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ.