प्राइवेट Airline Vistara ने कहा है कि वह Covid 19 संकट के दौरान अपने यात्रियों को शाही यात्रा का अनुभव नहीं करा पाएगी. इसका कारण Coronavirus एडवाइजरी को पूरी तरह अमल में लाना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vistara ने कहा है कि अगर 3 मई 2020 को Lockdown खत्‍म होता है तो उड़ान सेवा शुरू करने के लिए उसने पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी नए प्रोटोकॉल के साथ एक बार फिर उड़ान सेवाओं को शुरू करने के लिए तैयारी कर रही है, ताकि जब परिचालन शुरू हो तो इन प्रोटोकॉल नियमों को बेहतर तरीके से निभाया जा सके.

प्राइवेट Airline Vistara ने उड़ान के दौरान दी जाने वाली सेवाओं में अस्थाई रूप से कुछ बदलाव किए हैं. कंपनी ने बताया कि Lockdown (बंद) के बाद उड़ान शुरू होने पर शारीरिक संपर्क वाले प्‍वाइंट को 80 प्रतिशत तक कम करने के लिए उसने Seating arrangement में बदलाव किए हैं. 

कंपनी के मुताबिक Lockdown के बाद Operation शुरू होने पर यात्रियों और चालक दल के बीच शारीरिक संपर्क कम करने के लिए वह खाने के ऑप्‍शन भी कम करेगी. 

विमान के भीतर उत्पाद बेचने, स्वागत पर दिए जाने वाले पेय (Welcome drink), गर्म खाने (food) और गर्म पेय (Drink) की सेवा बंद करेगी. इसके अलावा बिजनेस श्रेणी (Business Class) और प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी (Premium economy class) में स्टारबक्स कॉफी और तुर्की तौलिए नहीं दिए जाएंगे. 

यात्रियों को ग्‍लास में पानी देने के बजाय सभी उड़ानों के दौरान 200 मिलीलीटर पानी की बोतल दी जाएगी. इसके अलावा प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी श्रेणी (Economy Class) की सीटों पर सिर्फ Cold Drink दिए जाएंगे. 

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी यात्री सेवाओं का Review होगा. कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है. इस दौरान उड़ानों पर रोक है. राष्ट्रव्यापारी लॉकडाउन 3 मई को खत्‍म हो सकता है, उसके बाद कम उड़ानों के शुरू होने की उम्मीद की जा रही ह

Zee Business Live TV

Vistara के मुताबिक उड़ान शुरू होने के बाद ऑन ग्राउंड एयर स्‍टाफ को फेस मास्‍क, हैंड ग्‍लबज पहने रखने की हिदायत है. सभी Aircraft PPE से लैस होंगे. इनमें सैनिटाइजर वाइप्‍स और थर्मामीटर शामिल है.