प्राइवेट सेक्टर की विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने (Vistara) दिल्ली और लंदन (Delhi-London) के बीच विंटर शेड्यूल के लिए अपनी फ्लाइट्स की फ्रिक्वेंसी बढ़ा दी है. एअरलाइन भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय ट्रांसपोर्ट बबल एग्रीमेंट के तहत फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा के मुताबिक 21 नवम्बर से हफ्ते में 4 से 5 फ्लाट्स करने का फैसला किया गया है और फिर 1 दिसम्बर से हफ्ते के हर दिन दिल्ली से लंदन के बीच फ्लाइट्स ऑपरेट होंगी. विस्तारा के दिल्ली-लंदन रूट पर ब्रैंड न्यू बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर का इस्‍तेमाल होगा.

बता दें कि विस्तारा ने अगस्‍त में दिल्ली और लंदन के बीच नॉन स्टॉप उड़ान शुरू करने का ऐलान किया था. विस्तारा ने बताया था कि वह 28 अगस्त से 30 सितंबर के बीच दिल्ली से लंदन के बीच स्पेशल फ्लाइट शुरू करेगी. 

विस्तारा ने पहली बार इतनी लंबी दूरी की उड़ान शुरू की है. भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ान सेवा में समझौतों के तहत इन उड़ानों की मंजूरी दी गई थी. अभी ये उड़ानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चल रही हैं.

विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली थेंग के मुताबिक दुनिया लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे खुलने लगी है. एयरलाइन ने नॉन-स्टॉप उड़ान अनुभव के लिए अपने ब्रांड-न्यू बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान को इस रूट पर तैनात किया है.

Zee Business Live TV

पहले कंपनी ने दिल्ली से लंदन तक एकतरफ के इकोनॉमी क्लास का किराया 29,912 रुपये से रखा था. जबकि प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का किराया 44,449 रुपये और बिजनेस क्लास में यह किराया 77,373 रुपये से शुरू है.