अहमदाबाद में अपने  सफल ऑपरेशन के बाद स्टार एयर ने गुजरात के एक और शहर से अपनी सर्विस शुरू की है. स्टार एयर ने सूरत (Surat) से बेलगावी (Karnataka) और अजमेर (Kishangarh) के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू की. गुजरात में अपने अच्छे प्रदर्शन के बाद स्टार एयर दूसरे शहरों की तरफ भी रुख कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूरत, बेलगावी और अजमेर के यात्रियों को होगा फायदा Travellers from Surat, Belagavi and Ajmer will benefit  

एयरलाइन से पॉपुलर RCS-UDAN  स्कीम के तहत सूरत से बेलगावी (Karnataka) और अजमेर (Rajsathan) के लिए अपनी फ्लाइट शुरू की है. इससे तीनों शहरों सूरत (Surat) से बेलगावी (Belgavi) और अजमेर (Kishangarh) के हजारों यात्रियों को फायदा होगा. इससे इन तीनों इलाकों के पैसेंजर्स का ना सिर्फ सफर पहले से बेहद आसान होगा बल्कि समय के साथ उनका पैसा भी बचेगा. 

COVID-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए इन तीनों एयरपोर्टस (Airports) पर लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें तीनों शहरों के अलग अलग क्षेत्रों के जाने-माने लोगों ने शिरकत की. उन्होंने स्टार एयर को इसके लिए शुभकामना भी दी. 

 पैसेंजर्स के रिस्पॉन्स से एयरलाइन गदगद Airline Overwhelmed with the response of passengers 

खास बात ये है कि एयरलाइन के तीनों शहरों के फ्लाइट लॉन्चिंग की खबर का यात्रियों ने बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया. स्टार एयरलाइन के अधिकारी ने बताया कि पहली उड़ान ( Inaugural Flight) में ही 82 % पैसेंजर्स (Passemgers) ने यात्रा (Journey) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. पैसेंजर्स के इस रिस्पॉन्स से एयलाइन के अधिकारी और कर्मचारी बहुत खुश हैं. 

चार राज्यों के लोगों को फायदा People of four states will get benefit 

इस रुट पर फ्लाइट शुरू होने से बेलगावी, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, सांगली, बागलकोट, उत्तर कन्नडा, नंदूरबार, भरूच, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा और पाली के हजारों लोगों का सफर आसान होगा. बेलगावी (Belgavi) के गोवा (Goa) के करीब होने की वजह से गोवा के बॉर्डर एरिया में रह रहे लोगों की यात्रा अब कम समय में पूरी हो जाएगी. यानि इस सर्विस के बाद गुजरात (Gujarat), कर्नाटक (Karnataka), गोवा (Goa) और राजस्थान ( Rajasthan)यानि चार राज्यों के लोगों का सफर आरामदेह हो जाएगा.  

25 घंटे की यात्रा सिर्फ 3 घंटे में, 25 hours journey in just 3 hours 

संजय गोडवाट ग्रुप के एमडी श्रीनाइ गोडवाट ने कहा कि हवाई यात्रियों के लिए बेलगावी-सूरत-अजमेर काफी कन्विनियंट (Cponvient) होगी. इससे 1480 किलोमीटर की यह यात्रा महज 3 घंटे में पूरी हो जाएगी. जबकि पहले किसी और साधन से यात्रा करने पर करीब 25 घंटे लगते थे. यही नहीं सूरत से बेलगावी और सूरत से अजमेर की यात्रा में महज 1 घंटे 20 मिनट लगेंगे. 

खास बात ये है कि स्टार एयर पहले से ही बेलगावी से अजमेर के लिए वाया अहमदाबाद और इंदौर के लिए सर्विस दे रही है. सूरत तीसरी जगह है जहां से स्टार एयर (Star Air )ने बेलगावी (Belgavi)और (Ajmer) अजमेर के लिए फ्लाइट शुरू की है. सिल्क सिटी यानि सूरत से फ्लाइट शुरू करने के बाद स्टार एयर देश के 11 प्रमुख शहरों से सर्विस दे रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें