राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को राज्य में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए जारी सिक्योरिटी एडवाइजरी के बाद श्रीनगर से आने और जाने के हवाई किराए में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इक्सिगो के सह-संस्थापक रजनीश कुमार ने बताया, "श्रीनगर के लिए तथा वहां से जानेवाली उड़ानों के हवाई किराए में 2-25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है." कुमार ने आगे कहा कि राज्य में अशांति के कारण आने वाले हफ्तों में पर्यटन बुकिंग में गिरावट आएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रा डॉट कॉम के सीओओ (मुख्य परिचालन अधिकारी (बी2सी) शरद धल ने बताया, "पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए जारी सुरक्षा सलाह के कारण हवाई किराए में बढ़ोतरी हुई है. इस सलाह के बाद श्रीनगर से बाहर जाने के लिए लोग तेजी से टिकट की बुकिंग करने लगे."

राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक सलाह में कहा था, "अमरनाथ यात्रा को लक्ष्य बनाते हुए आतंकवादी खतरों की खुफिया जानकारी और घाटी में सुरक्षा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को यह सलाह दी जाती है कि वे घाटी में घूमने का कार्यक्रम को सीमित करें और जल्द से जल्द लौटने का आवश्यक उपाय करें."

सूत्रों का कहना है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मौखिक रूप से एयरलाइनों से कहा था कि वे राज्य सरकार के सलाह के मद्देनजर अतिरिक्त उड़ानों के लिए तैयार रहें, जिसके बाद इस मार्ग पर किराए में बढ़ोतरी देखी गई. 

एयरलाइनों का कहना है कि उड़ानों की कोई कमी नहीं है, लेकिन अतिरिक्त उड़ानों की तैनाती नहीं हुई है, जिससे निर्धारित उड़ानें पूरी तरह से भरी हुई है. उड़ानों की मांग अधिक होने से कीमतें बढ़ी हैं. अब तक कीमतों पर नियंत्रण के लिए एयरलाइनों को कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है.