देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच एयरलाइंस अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए Spicejet ने यात्रियों के लिए WhatsApp चेकइन की सुविधा शुरू की है. पहले यात्री इस सुविधा को मोबाइल ऐप और वेबसाइट से इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अब आप WhatsApp के जरिए भी चेकइन कर सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp पर मिलेगी सभी जानकारी

कंपनी ने बताया कि यात्री अब से WhatsApp के माध्यम से फ्लाइट शेड्यूल (Flight Schedules), फ्लाइट टिकट कैंसिलेशन (Flight Ticket Cancellation), क्रेडिट शेल (Credit Shell), ट्रैवल गाइडलाइंस (Travel Guidelines) से संबधित जानकारी ले सकते हैं. 

इस नंबर पर WhatsApp से जुड़े

SpiceJet की तरफ से जारी इस सर्विस के लिए आपको WhatsApp नंबर 6000000006 पर जाकर Hi लिखना होगा. इसके बाद एजेंट Ms Pepper आप फ्लाइट से जुड़ी सभी सवालों के जवाब देंगी. SpiceJet का कहना है कि यह WhatsApp कम नेटवर्क में भी बेहतर काम करेगा और सभी यात्री आसानी से इस सर्विस का लाभ उठा सकते है.

कम नेटवर्क में भी होगा काम

कंपनी ने बयान में कहा कि WhatsApp कम नेटवर्क में भी अच्छा काम करता है. इसलिए यात्रियों को नेटवर्क की भी चिंता नहीं करनी होगी. वह बिना किसी टेंशन के बेव चेकइन कर सकते हैं. बता दें कि भारत में विमानों की घरेलू उड़ानें कोविड19 के चलते लागू लॉकडाउन के कारण दो माह बंद रहने के बाद 25 मई से फिर शुरू हुई हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ये सुविधा भी की लॉन्च

बता दें इससे पहले कंपनी ने सोमवार को स्पाइस स्क्रीन सुविधा की भी शुरुआत की थी. यह एक कॉम्प्लीमेंट्री सुविधा है. कंपनी ने बताया कि स्पाइस स्क्रीन अपनी तरह का पहला, लाइट-इन-वेट, वायरलेस एंटरटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें सफर के दौरान यात्रियों तक वाई-फाई कनेक्शन के जरिए उनके पर्सनल डिवाइस पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.