SpiceJet new flights from 28 March: किफायती सर्विस देने वाली एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने घरेलू नेटवर्क पर 28 मार्च से 66 नई फ्लाइट्स शुरू करने की अनाउंसमेंट कर दी है. इनमें कुछ रूट पर अतिरिक्त फ्लाइट्स भी शामिल हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरलाइन ने शनिवार को कहा कि इन नई फ्लाइट्स का ऑपरेशन बोइंग 737 और रीजनल जेट बॉम्बार्डियर क्यू400 के जरिये किया जाएगा. कंपनी का इरादा अपने नेटवर्क के विस्तार के जरिये महानगरों और छोटे शहरों के बीच संपर्क बढ़ाना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने पर स्पाइसजेट का जोर (SpiceJet's emphasis on increasing regional connectivity)

खबर के मुताबिक, स्पाइसजेट की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) शिल्पा भाटिया ने कहा कि अपने घरेलू ऑपरेशन का विस्तार कर हम खुश हैं. गर्मियों की टाइम-टेबल की शुरुआत के साथ हम 66 नई फ्लाइट शुरू करेंगे. देश की सबसे बड़ी रीजनल एयरलाइन कंपनी के रूप में हम क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं. एयरलाइन ने बयान में कहा कि छोटे शहरों के सफर की डिमांड को पूरा करने के लिए उसने दरभंगा, दुर्गापुर, झारसुगुड़ा, ग्वालियर और नासिक को कुछ महत्वपूर्ण महानगरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानें शुरू की हैं. शुरुआत में इन शहरों को स्पाइसजेट ने उड़ान योजना से जोड़ा था.

इन रूट पर नई फ्लाइट्स (SpiceJet new flights routes)

स्पाइसजेट ने कहा कि वह अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद, हैदराबाद-दरभंगा-हैदराबाद, पुणे-दरभंगा-पुणे और कोलकाता-दरभंगा-कोलकाता मार्ग पर नई फ्लाइट शुरू करेगी. इससे पहले एयरलाइन ने दरभंगा को मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से जोड़ा था. इसी तरह दुर्गापुर को पुणे से जोड़ा जाएगा. दुर्गापुर को स्पाइसजेट पहले ही चेन्नई, मुंबई और दिल्ली से जोड़ चुकी है. झारसुगुड़ा को अब भी दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के बाद चेन्नई से जोड़ा जाएगा.

कई शहरों से डायरेक्ट रिटर्न फ्लाइट (Direct return flights from many cities)

स्पाइसजेट ने हाल ही में देश के कई शहरों से डायरेक्ट रिटर्न फ्लाइट की घोषणा की है. इनमें जैसलमेर से दिल्ली, जैसलमेर से अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शामिल हैं. साथ ही अमृतसर से जयपुर के लिए भी डायरेक्ट रिटर्न फ्लाइट चलाने का ऐलान किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.