Spicejet Good News: एविएशन सेक्टर में बड़ी उठापटक देखने को मिल रही है. हाल ही में गो फर्स्ट (Go First) ने दिवालिया होने के लिए NCLT में अर्जी दी तो वहीं दूसरी तरफ स्पाइसजेट के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. स्पाइसजेट आने वाले समय में अपने 25 ग्राउंडेड एयरक्राफ्ट्स में दोबारा उड़ान भर सकती है. इसके लिए कंपनी केंद्र सरकार की ECLGS स्कीम का इस्तेमाल करेगी. केंद्र सरकार की ECLGS स्कीम यानी कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम. इस स्कीम के तहत सरकार कंपनियों को कैश और फंड की सुविधा मुहैया कराती है. अब इसी स्कीम के जरिए Spcicejet अपने 25 ग्राउंडेड एयरक्राफ्ट्स को दोबारा शुरू करने में मदद मिलेगी. 

अब तक ₹400 करोड़ जुटाए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एक तरफ कंपनी सरकार की ECLGS स्कीम यानी कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का फायदा उठाने वाली है. इसके अलावा कंपनी का कैश फ्लो पॉजिटिव है और कंपनी की बैलेंसशीट भी मजबूत दिखाई दे रही है. इन्हीं कारणों की वजह से कंपनी बहुत जल्द अपने 25 ग्राउंडेड एयरक्राफ्ट को दोबारा शुरू करने वाली है. 

ये भी पढ़ें: Go first: डिफॉल्‍ट संकट के बीच बैंकों का रिस्‍क बढ़ा, जानिए किस बैंक ने कितना दे रखा है कर्ज 

इसके अलावा कंपनी ने अब तक 400 करोड़ रुपए का फंड जुटा चुकी है. ये फंड कंपनी अपने ग्राउंडेड फ्लीट बैक को दोबारा शुरू करने के लिए इस्तेमाल करेगी. कंपनी बाद में अपनी टॉप लाइन में भी और सुधार करेगी. 

कंपनी के चेयरमैन का बयान

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर अजय सिंग का कहना है कि हम अपने ग्राउंडेड फ्लीट को जल्द ही हवा में वापस लाने की दिशा में सावधानीपूर्वक काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ECLGS स्कीम यानी कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के जरिए मिलने वाले फंड का ज्यादातर हिस्सा कंपनी एयरक्राफ्ट्स को दोबारा शुरू करने में ही करेगी. इससे कंपनी को कैपिटलाइज करने में मदद मिलेगी. 

क्यों ग्राउंडेड थे स्पाइसजेट के विमान

बता दें कि कंपनी के 25 विमान मेंटेनेंस और इंजन की समस्या के चलते ग्राउंडेड थे. इसके अलााव कंपनी ने पुराना बकाया कम किया और नए एग्रीमेंट के साथ आगे बढ़ने की योजना बनाई. हालांकि अब कंपनी के ग्राउंडेड विमान को दोबारा शुरू करने के लिए सरकार की मदद मिल गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें