SpiceJet : प्राइवेट एयरलाइन (SpiceJet) ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते कारोबार प्रभावित होने से अप्रैल में बड़ी संख्या में कर्मचारियों का 50 प्रतिशत तक वेतन (SpiceJet April 2021 salary) रोका है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पायलट और केबिन क्रू सहित कर्मचारियों का अप्रैल का वेतन 10 से 50 फीसदी तक रोका गया है. उन्होंने कहा कि हालांकि, ड्राइवरों जैसे जूनियर कर्मचारियों को अप्रैल में पूरी सैलरी दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएमडी नहीं लेंगे सैलरी (CMD will not take salary)

खबर के मुताबिक, विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह (Ajay Singh) अप्रैल में कोई वेतन नहीं लेंगे. कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से विमानन क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है, क्योंकि हवाई यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है. 

हालात पूरी तरह सामान्य होने पर मिलेगा बकाया (Arrears will be available if the situation is completely normal)

विमानन कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि कम वेतनमान वाले कर्मचारियों को वेतन टाले जाने से कोई दिक्कत न हो और उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएमडी ने अपना पूरा वेतन छोड़ने का फैसला किया है. यह केवल एक अस्थाई उपाय है और कंपनी द्वारा रोके गए वेतन का भुगतान हालात पूरी तरह सामान्य होने के बाद किया जाएगा.

मार्च 2020 में भी काटी थी सैलरी (Salary cut in March 2020)

स्पाइसजेट (SpiceJet) ने बीते साल मार्च महीने की सैलरी (March salary) में भी 10 से 30 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला लिया था. कंपनी निचले स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर सभी की सैलरी में ग्रेड में आधार पर कटौती करने की घोषणा की थी. हालांकि, कंपनी ने कहा था कि कि इस मुश्किल समय में वो किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकालेगी. 

Zee Business LIVE यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.