SpiceJet Resolves dispute with Echelon Ireland Madison One Ltd: मुश्किलों से उबरने की कोशिश में लगी SpiceJet ने गुरुवार को कहा कि उसने पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी एशलॉन आयरलैंड मैडिसन वन लिमिटेड (Echelon Ireland Madison One Ltd.) के साथ 413 करोड़ रुपये का विवाद सुलझा लिया है. पिछले 2 हफ्ते में ये तीसरा विवाद है, जिसका निपटारा SpiceJet ने किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट (SpiceJet) ने एक बयान में कहा कि एशलॉन के साथ कानूनी विवाद का निपटान होने से 4.8 करोड़ डॉलर (करीब 398 करोड़ रुपये) की बचत होगी. इस विवाद निपटान के तहत स्पाइसजेट दो एयरफ्रेम का अधिग्रहण करेगी. आम तौर पर एयरफ्रेम बिना इंजन वाला विमान होता है. 

स्पाइसजेट को हुई 685 करोड़ रुपये की बचत

कई बाधाओं का सामना कर रही और धन जुटाने की प्रक्रिया में लगी एयरलाइन तीन विवादों का निपटान कर कुल तीन एयरफ्रेम हासिल कर रही है. ये एयरफ्रेम बोइंग 737 एनजी विमानों के हैं. SpiceJet ने कहा कि इन सफल निपटानों से एयरलाइन को कुल 685 करोड़ रुपये की बचत हुई है. 

स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर, अजय सिंह ने कहा, "हमें Echelon Ireland Madison One Ltd. के साथ अपने विवाद के सफल समाधान की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. ये SpiceJet के लिए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह समझौता न केवल वित्तीय विवेक के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, बल्कि हमें दो एयरफ्रेम के अधिग्रहण के साथ अपने बेड़े को और मजबूत करने में सक्षम बनाता है."

SpiceJet ने निपटाए ये विवाद

इसके पहले स्पाइसजेट ने पांच मार्च को लगभग 1.12 करोड़ डॉलर (93 करोड़ रुपये) के विवाद के संबंध में क्रॉस ओशन पार्टनर्स के साथ समझौता किया था. उससे पहले 28 फरवरी को स्पाइसजेट ने सेलेस्टियल एविएशन के साथ 2.99 करोड़ डॉलर (250 करोड़ रुपये) का विवाद सुलझाया था.