Spicejet ने एक और इंटरनेशनल रूट पर फ्लाइट सर्विस शुरू की है. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसने दिल्ली से खाड़ी के शहर रास अल खैमाह (ras al khaimah) के लिए अपनी उड़ान शुरू की है. स्पाइसजेट की पहली उड़ान दिल्ली से आरएके शुक्रवार को पहुंची, जो उसका 12वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया कि यह उड़ान हफ्ते में दो दिन होगी. इसके तहत दिल्ली-आरएके रूट पर उड़ानें गुरुवार और रविवार को, और वापसी की उड़ानें शुक्रवार और सोमवार को जाएंगी. 

12th international flight

Spicejet के CMD अजय सिंह ने बताया कि हमारे 12वें अंतरराष्ट्रीय गंतव्य के रूप में रास अल खैमाह का जुड़ाव हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और हमारे वाणिज्यिक परिचालन का एक बड़ा कदम है.

Muscat Delhi Flight

बता दें कि अक्‍टूबर 2020 में Spicejet ने 62 नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी, जिसमें दिल्ली (Delhi) और अहमदाबाद (Ahmedabad) से मस्कट के लिए 4 अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शामिल हैं.

Spicejet 58 Flight

Spicejet ने कहा कि 58 घरेलू उड़ानों में दिल्ली-कांडला-दिल्ली, अहमदाबाद-गोवा-अहमदाबाद, गोवा-हैदराबाद-गोवा, मुंबई-गुवाहाटी-मुंबई, अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद, दिल्ली-दुर्गापुर-दिल्ली, हैदराबाद-मुंबई-हैदराबाद, कोच्चि-कोलकाता-कोच्चि, पुणे-चेन्नई-पुणे, मदुरै-दिल्ली-मदुरै और मैंगलोर-दिल्ली-मैंगलोर की उड़ानें शामिल हैं.

Boeing 737 से होगा सफर

इन उड़ानों को Boeing 737 और बॉम्बार्डियर क्यू400 विमानों के जरिए संचालित किया जाएगा. स्पाइसजेट के मुताबिक जैसा कि हम धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में वापस आ रहे हैं और मांग में लगातार सुधार हो रहा है, हमें नई उड़ानें शुरू करने की खुशी है.