कोरोना वायरस (Corona virus) के इस मुश्किल दौर में प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट (Airlines company Spice Jet) ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक सुविधा शुरू की है. इसके तहत स्पाइस जेट की फ्लाइटों से यात्रा कर रहे यात्रियों को एयरलाइंस की ओर से इंश्योरेंस (Insurance) ऑफर किया जा रहा है जो कोरोना वायरस महामारी को भी कवर करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देना होगा इतना प्रीमियम

एयरलाइंस की ओर से दिए जा रहे इस इंश्योरेंस के तहत यात्रियों को 50,000 रुपये से 300,000 रुपये तक का क्लेम मिल सकेगा. इस इंश्योरेंस के लिए यात्रियों को 443 से 1,564 तक का पीमियम देना होगा ( इसमें GST शामिल है). ये इंश्योरेंस पूरे एक साल के लिए वैलिड होगा.

COVID-19 की टेस्टिंग भी होगी कवर

इस इंश्योरेंस में यात्रियों को अस्पताल में होने वाले सारे खर्च का कवर मिलेगा साथ ही प्री और पोस्ट हास्पिटलाइजेशन का खर्च भी कवर होगा. अस्पताल में भर्ती होने के 30 दिन पहले और 60 दिन बाद तक का कवर इस इंश्योरेंस में मिलता है. इसमें यात्रियों की COVID-19 की टेस्टिंग, इलाज और डॉक्टर की सलाह सहित सभी तरह के खर्च कवर किए जाते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस स्कीम के तहत मिलेगा इंश्योरेंसइस इंश्योरेंस की सुविधा के लिए स्पाइसजेट ने Go Digit General Insurance के साथ समझौता किया है. Digit Illness Group Insurance Policy के तहत यात्रियों को ये इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है. इस इंश्योरेंस में अस्पताल के रूम और ICU को लेकर खर्च की कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है.