प्राइवेट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने इस कोरोना महामारी (COVID-19 pandemic) के समय में मुसाफिरों में अपना विश्वास बढ़ाने के लिए कोरोना का बीमा कवरेज देने का ऐलान किया है. खासबात ये है कि ये बीमा कवरेज पूरे एक साल के वैलिड होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट ने मुसाफिर की इच्छा के मुताबिक, अलग-अलग इंश्योरेंस पैकेज (medical insurance) लॉन्च किए हैं और ये पैकेज 443 रुपये से शुरू होकर 1,564 रुपये तक हैं. इन पैकेज में मुसाफिरों को 50 हजार रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक का बीमा कवरेज मिलेगा.

स्पाइसजेट का कहना है कि उसका बीमा पैकेज अस्पताल के खर्चों और क्रमश: 30 और 60 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के सभी खचरें को कवर करता है. व्यापक कवर में कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उपचार, दवा और परामर्श शामिल हैं.

स्पाइसजेट ने इस इंश्योरेंस कवर की पेशकश के लिए अपनी डिजिट इलनेस ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance) के साथ साझेदारी की है.

बीमा (Insurance) में अस्पताल के कमरे या आईसीयू किराए पर भी कोई प्रतिबंध नहीं है. यानी इसके किराये को लेकर कोई सीमा तय नहीं की गई है, जिससे बीमार व्यक्ति को ज्यादा फायदा मिलता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Spicejet की SpiceMAX सुविधा

बता दें कि स्पाइसजेट ने कुछ समय पहले SpiceMAX सुविधा शुरू की थी. इस सुविधा के तहत मुसाफिरों की यात्रा और आरामदायक हो जाती है. यात्री अगर इस सुविधा का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें सीट में पैर फैलाने के लिए एक्स्ट्रा स्पेस मिलता है. साथ ही प्रियॉरिटी चेकइन और बैगेज जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.

SpiceMAX सुविधा के लिए एक फीस तय है. डोमेस्टिक फ्लाइट में इस सुविधा के लिए 799 रुपये शुल्क देना होगा. इंटरनेशल फ्लाइट में इस सुविधा के लिए 1,199 रुपये शुल्क देना होगा. कुछ फ्लाइटों में फीस में बदलाव किया जा सकता है.