New Flights: बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट (Spicejet) ने कहा है कि कहा कि वह 31 अक्टूबर से 28 नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी. एयरलाइन (Airline) अपने नए  विंटर प्रोग्राम के तहत प्रमुख महानगरों और शहरों के साथ राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर के पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली कई नई नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करेगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन की चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने कहा कि  "त्योहारों के मौसम की शुरुआत और अवकाश यात्रा की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, हमने देशभर से अपने यात्रियों के लिए राजस्थान के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी (seamless connectivity) सुनिश्चित की है, जो देश में सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है." उन्होंने कहा कि "मांग में सुधर के रूप में, स्पाइसजेट अधिक नई उड़ानें शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है जो यात्रा और पर्यटन को पुनर्जीवित करने में मदद करेगी."

इन जगहों के लिए फ्लाइट्स

एयरलाइन बागडोगरा को अहमदाबाद, कोलकाता को श्रीनगर से भी जोड़ेगी और बेंगलुरु-पुणे सेक्टर में दो नई उड़ानें जोड़ेगी. स्पाइसजेट ने हाल ही में 26 नवंबर से कुशीनगर को अपने घरेलू नेटवर्क में जोड़ने की घोषणा की है. वह इन मार्गो पर बोइंग 737 और क्यू400 विमानों को तैनात करेगी. नई उड़ानें उदयपुर को कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई से जोड़ेगी. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर के साथ जैसलमेर, मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के साथ जोधपुर और जयपुर के साथ बागडोगरा को जोड़ेगी. 

यहां से करें बुकिंग

कंपनी ने www.spicejet.com, स्पाइसजेट के मोबाइल ऐप और ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग शुरू कर दी है. याद रहे कि केंद्र सरकार ने बीते 12 अक्टूबर को एयरलाइंस को 18 अक्टूबर से बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के घरेलू उड़ानें ऑपरेट करने की अनुमति दी थी. 

31 अक्टूबर से होगा यह बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पाइसजेट 31 अक्टूबर से अपने घरेलू ऑपरेशन का हिस्सा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट टर्मिनल 1 (T1) में शिफ्ट कर देगी. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) के टर्मिनल 1 (T1) पर परिचालन बंद होने के लगभग 19 महीने बाद 31 अक्टूबर से ऑपरेशन फिर से शुरू करेगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें