घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) एक मेगा मॉनसून सेल (SpiceJet Mega Monsoon Sale 2021) लेकर आई है. इसमें आप मिनिमम 999 रुपये में (सभी फीस सहित) हवाई सफर कर सकते हैं. इस सेल में फ्लाइट बुकिंग (Flight Booking) के लिए आपके पास अभी भी तीन दिन का समय है. स्पाइसजेट इस मॉनसून सेल ऑफर में फ्लाइट बुकिंग पर 1000 रुपये तक का फ्लाइट वाउचर (SpiceJet flight voucher) भी फ्री में दे रही है. इसके अलावा भी आपको कई एक्साइटिंग ऑफर मिलेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लाइट बुकिंग के तहत सफर की डेडलाइन

स्पाइसजेट मेगा मॉनसून सेल में 30 जून 2021 तक की गई फ्लाइट बुकिंग के तहत आपको तय तारीख के बीच सफर करना है. स्पाइसजेट की ऑफिशियल सोशल प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त से 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच सफर करना होगा. यानी आपको इतने समय के बीच की फ्लाइट बुकिंग करनी है. बुकिंग 25 जून से 30 जून 2021 के बीच कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप