एयरलाइन स्पाइसजेट ने एक्सचेंजेज को बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने GoFirst एयरलाइन को खरीदने में रुचि दिखाई है. कंपनी के सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा गया है कि इसे स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह का मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है क्योंकि एविएशन इंडस्ट्री में स्पाइसजेट को खुद के लिए एक अहम जगह बनाने और ग्रोथ में बढ़त मिलेगी. इसके बाद स्पाइसजेट के शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया. शेयर 11:45 के आसपास 3.88% की तेजी के साथ 66.70 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था. 

कितना बड़ा हो सकता है SpiceJet?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खरीद से स्पाइसजेट का मार्केट शेयर लंबी उछाल से बढ़ेगा. एयरलाइन के ग्राउंडेड प्लेन अब ऑपरेशन में लौट रहे हैं और इसके साथ ही अगर यह अधिग्रहण होता है तो गो फर्स्ट एयरलाइन के साथ मिलकर इसके पास 22 से 25 फीसदी का मार्केट शेयर हो सकता है, जोकि एविएशन सेक्टर में इसे बड़ा प्लेयर बना सकता है.

फंडिंग के लिए बनाया है प्लान

कंपनी सूत्रों ने बताया कि स्पाइसजेट ने एक विस्तृत रिवाइवल प्लान बनाया है, जिसके लिए वो लगभग 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा रखती है. इसके लिए वो 2,250 करोड़ का इक्विटी इशू जारी करके जुटाना चाहती है, 500 करोड़ प्रमोटर्स कंपनी में डालेंगे, 200 करोड़ रुपये पेंडिंग Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) के जरिए जुटाने की प्लानिंग है.

इतनी पूंजी डालने से एयरलाइन की बैलेंस शीट मजबूत होगी, जिससे स्पाइसजेट अपने हिसाब से ज्यादा किफायती दरों पर फ्रेश फंडिंग ले सकेगा. इससे ग्रोथ के अवसर भी खुलेंगे.