SpiceJet Flights: भारत के साथ कई देशों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं देश में गर्मी भी दस्तक देने वाली है. गर्मी के सीजन में बहुत सारे लोग देश-विदेश घूमने जाते हैं. वहीं बैंकॉक भारतीय टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है. यहां आना-जाना अधिकांश लोगों के बजट में है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी बैंकॉक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अहम खबर है. स्पाइसजेट एयरलाइन ने बैंकॉक के लिए 6 डायरेक्ट फ्लाइट्स की घोषणा की है. 10 मार्च से अलग-अलग फेज में ये उड़ानें शुरू होंगी. इसने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि "एयरलाइन थाई राजधानी से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता को कनेक्ट करने के लिए दैनिक सीधी उड़ानें शुरू करेगी.”

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

10 मार्च से शुरू होंगी फ्लाइट्स    

एयरलाइन भारत-बैंकाक की सभी फ्लाइट्स को ऑपरेट करने लिए B737 विमान तैनात करेगी. वहीं कोलकाता-बैंकॉक को कनेक्ट करने वाली उड़ान और वापसी की उड़ान 10 मार्च से शुरू होगी. दिल्ली-बैंकॉक और वापसी की फ्लाइट भी 10 मार्च से शुरू होगी. जबकि 17 मार्च से मुंबई-बैंकॉक और वापसी की फ्लाइट शुरू की जाएगी.

एयरलाइन ने ट्वीट कर दी जानकारी

एयरलाइन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि “इस गर्मी में स्पाइसी ट्रिप की योजना बना रहे हैं? थाईलैंड आपकी मंजिल है! क्योंकि बैंकॉक में जो होता है वह बैंकॉक में रहता है. तो अपने दोस्तों को टेक्स्ट करें, बैकपैक को तैयार रखें और चलिए कुछ मजा करें! दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से नई सीधी उड़ानें.” वहीं इसमे आगे कहा गया है कि टिकट एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किए जा सकते हैं. 

यहां से बुक कर सकते हैं टिकट

टिकट के लिए आप स्पाइसजेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.spicejet.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा इसके मोबाइल ऐप, ट्रैवल एजेंट और ट्रैवल पोर्टल के जरिए भी टिकट बुक करा सकते हैं.