Seaplane Service: अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) से चल रही सीप्लेन सर्विस (Sea Plane) को फिलहाल कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. सीप्लेन सर्विस चलाने वाली एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा कि विमान के रखरखाव के कारण सर्विस को अस्थायी रूप से बंद किया गया है. लेकिन इसे 15 दिसंबर से फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले महीने स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) के साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के बीच सीप्लेन सेवा (Seaplane) शुरू की थी.

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि अहमदाबाद में रखरखाव की सुविधा (सूखा और गीला डॉक) अभी भी निर्माणाधीन है, इसलिए विमान को मालदीव भेजा गया है. विमान के वापस आने पर 15 दिसंबर को परिचालन फिर से शुरू होगा.

अहमदाबाद में रखरखाव की सुविधा जल्द ही तैयार होनी चाहिए, जो यह तय करेगी कि भविष्य का रखरखाव यहीं किया जाए. रखरखाव की कमी के चलते 27 नवंबर के बाद की कोई बुकिंग नहीं की गई है. 

31 अक्टूबर को शुरू हुई थी सर्विस (Seaplane Service Launch)

31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minsiter Narendra Modi) देश की पहली सीप्लेन सर्विस का शुभारंभ किया था. देश के पहले सीप्लेन ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) से साबरमती तक उड़न भरी. यह दूरी 205 किलोमीटर है.  सी-प्लेन (Sea Plane) को केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना उड़ान (Udaan) के अंतर्गत लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Spicejet ने इस इंटरनेशनल रूट पर फ्लाइट शुरू की, ये रही डिटेल

साल 2017 के गुजरात चुनाव में नरेंद्र मोदी सीप्लेन में बैठकर अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट से उड़े थे. तभी सरकार ने इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ जोड़ने का फैसला कर लिया था. स्पाइस जेट एयरलाइन को सीप्लेन उड़ाने की जिम्मेदारी दी गई. 

सीप्लेन का विस्तार

सरकार सीप्लेन (Sea Plane) को दूसरे रूट्स पर भी शुरू करेगी. सरकार ने गुवाहाटी, अंडमान-निकोबार और दिल्ली यमुना से उत्तराखंड के टप्पर बांध रूट पर सीप्लेन को चलाने की योजना तैयार की है. 

उड़ान योजना के तहत इस प्लेन में सफर के लिए वनवे किराया 1500 रुपये देना होगा. इस प्लेन में 15 लोगों के बैठने की जगह है. स्पाइसजेट ने उड़ान योजना के तहत देश भर में 18 रूट सुरक्षित कर लिया है. 

टिकट की बुकिंग www.spiceshuttle.com पर जाकर कर सकते हैं. ध्यान रहे कि फिलहाल टिकटों की बुकिंग बंद चल रही है. लेकिन 15 दिसंबर से बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.