Seaplane India:देश के कई और भी लोकेशन पर सीप्लेन (Seaplane) की सर्विस जल्द शुरू होगी. इस बात की जानकारी गुजरात में सीप्लेन सर्विस उपलब्ध कराने वाली घरेलू एयरलाइंस स्पाइसजेट (SpiceJet) ने दी है. स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह (SpiceJet CMD Ajay Singh) ने जानकारी देते हुए कहा है कि हम कश्मीर के डल झील, अंडमान, असम, उत्तराखंड के नैनीताल झील (Dal Jheel- Kashmir, Andman, Assam, Nainitaal Lake in Uttrakhand) और कुछ दूसरे लोकेशन पर सीप्लेन सर्विस जल्द शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि विमानन नियामक (Aviation regulator) की तरफ से घरेलू एयरलाइन कंपनियों को बिना बैगेज वाले पैसेंजर्स के लिए सस्ते किराये पर सर्विस ऑफर करने को मंजूरी एक स्वागतयोग्य फैसला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैसले का किया स्वागत (SpiceJet welcome)

स्पाइसजेट के सीएमडी ने कहा कि एयरलाइंस कंपनियों को ऐसे फैसले की काफी जरूरत है. इस तरह के फैसले और पहले ही हो जाने चाहिए थे. जेट एयरवेज के एक सवाल पर अजय  सिंह ने कहा कि अगर यह एयरलाइन फिर से शुरू होती है तो यह एविएशन इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर होगी. गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर स्पाइसजेट देश के कई हिस्सों में अपनी सर्विस शुरू करेगी. 

गुजरात में दी रही है सर्विस (SpiceJet is offering Seaplane service in Gujarat)

गुजरात में साबरमती रिवर फ्रंट पर सी प्लेन सर्विस फिलहाल स्पाइसजेट उपलब्ध करा रही है. यहां उड़ान स्कीम के तहत अहमदाबाद से केवड़िया के बीच सीप्लेन की उड़ान सर्विस उपलब्ध है.

(रॉयटर्स)

बता दें, करीब दो साल पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश में पानी के एयरोड्रोम स्थापित करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पानी के एयरोड्रोम के विकास के लिए पहले ही ओडिशा, गुजरात, असम, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में साइट की पहचान कर ली है.

क्या है सीप्लेन (What is seaplane)

सीप्लेन एक तरह का हवाई जहाज है, जो फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट है. यह पानी पर उतारने और उतरने में सक्षम है. इसे उभयचर विमान भी कहा जाता है.  एक वाटर एयरोड्रम या सीप्लेन बेस खुले पानी का एक ऐसा इलाका होता है, जिसका इस्तेमाल सीप्लेन, फ्लोट-प्लेन और एम्फीबियस विमानों द्वारा लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए किया जाता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.