International flights to Saudi Arabia: अगर आपको सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंचना है तो आपके लिए राहत भरी खबर है. आप सऊदी अरब की यात्रा के लिए उम्मीद कर सकते हैं. सऊदी अरब ने आज सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध हटाने की अनाउंसमेंट कर दी है. इसके साथ ही देश ने भूमि और समुद्र मार्ग से भी प्रवेश को हरी झंडी दिखा दी. IANS की खबर के मुताबिक, सऊदी प्रेस एजेंसी ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, दो सप्ताह का बैन कई देशों में पाए गए कोरोनोवायरस के कोरोना म्यूटेंट के खिलाफ एहतियाती उपायों का हिस्सा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सुबह 11 बजे से फैसला प्रभावी Decision effective from 11 am today

खबर के हवाले से कहा गया है कि सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को सुबह 11 बजे से इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International flights to Saudi Arabia) से प्रतिबंध हटाने का फैसला प्रभावी हो गया. मंत्रालय ने कहा कि नए कोरोना वायरस (Coronavirus) पाए जाने वाले देशों से सऊदी आने वाले नागरिकों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा और कम से दो कोरोना टेस्ट करवाना होगा.

हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट the number of corona patients everyday

सऊदी अरब में कोरोना का पहला मामला फरवरी 2020 में आया था. वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के लगभग एक साल बाद, सऊदी में अब हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 200 से कम हो गई है. सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के मुताबिक, अब कोई भी पैसेंजर, हवाई, समुद्री और जमीन के रास्ते देश में प्रवेश कर सकता है.

ब्रिटेन में आए कोरोना के नए स्ट्रेन का असर The effect of Corona's new strain arrived in Britain

ब्रिटेन में हाल के दिनों में कोरोना वायरस नए स्ट्रेन के तौर पर सामने आया जिसके बारे में कहा गया कि यह पहले के मुकाबले 70 प्रतिशत तक ज्यादा खतरनाक है. ऐसे में दुनिया के ज्यादातर देशों ने ब्रिटेन के लिए अपनी फ्लाइट की सेवाएं खत्म कर दी. इसमें भारत भी शामिल है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें