Akasha Air latest update: देश के दिग्गज शेयर मार्केट इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के सपोर्ट वाली नई एयरलाइन आकाश एयर (Akasha Air) के उड़ान भरने को लेकर ताजा अपडेट है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आकाश एयर ने कहा है कि वह बोइंग 737 मैक्स विमान मिलने के साथ ही मई के आखिर में या जून की शुरुआत में उड़ान भरने के लिए तैयार है. कंपनी ने कहा कि वह देश में भरोसेमंद और किफायती सेवाओं के साथ एयर ट्रैवल को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए काम करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 के आखिर तक बेड़े में 18 विमान

खबर के मुताबिक, नई विमानन कंपनी आकाश एयर मार्च, 2023 के आखिर तक अपने बेड़े में 18 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है. विमानन कंपनियों पर कोविड महामारी के चलते संकट के बादल छाए रहने के बावजूद आकाश एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे बहुत पॉजिटिव हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर आप भारत में कॉमर्शियल एयरलाइन के लंबे भविष्य को देखें, तो यह दुनिया में किसी भी दूसरी जगह की तरह ही रोमांचक है.

कंपनी ने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर

दुबे ने एक वीडियो कॉल पर पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और आकाश एयर (Akasha Air) का मानना है कि वर्तमान दौर अस्थायी है तथा ये बीत जाएगा. विमानन क्षेत्र महामारी से काफी प्रभावित हुआ है और ओमीक्रोन वेरिएंट के आने से उद्योग के रिवाइवल को एक और झटका लगा है. आकाश एयर किफायती विमान वाहक के रूप में उड़ान भरेगी और कंपनी ने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है, जिनमें फ्यूल की खपत कम होती है.

पहले महानगरों से दूसरी और तीसरी कैटेगरी के शहरों के लिए फ्लाइट 

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के सपोर्ट वाली आकाश एयर शुरुआत में महानगरों से दूसरी और तीसरी कैटेगरी के शहरों के लिए सेवाएं शुरू करेगी. दुबे ने कहा कि महानगरों से महानगरों के लिए भी उड़ानें होंगी. उन्होंने बताया कि आकाश एयर मुख्य रूप से पेशेवर रूप से मैनेजमेंट, कॉम्पिटिटिव कास्ट स्ट्र्क्चर, संरचना, ग्राहकों की संतुष्टि, कर्मचारियों की खुशी और एयरलाइन की आर्थिक सेहत पर जोर देगी. दुबे ने कहा कि हमें अपना पहला विमान अप्रैल के उत्तरार्ध में मिलने की उम्मीद है, पहली कॉमर्शियल फ्लाइट मई के आखिर या जून की शुरुआत में चालू होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

विमानन कंपनी ने भर्ती शुरू कर दी है

दुबे ने कहा कि कंपनी ने भर्ती शुरू कर दी है और वह दूसरी प्रक्रियाओं को आखिरी रूप दे रही है. इस समय विमानन कंपनी (Akasha Air) के पास 50 से ज्यादा कर्मचारी हैं. दुबे ने कहा कि विमानन क्षेत्र को लेकर हम उत्साहित हैं. इसकी एक वजह यह है कि ज्यादातर पश्चिमी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत में कुछ लोगों ने ही उड़ान भरी है. आने वाले सालों में यह सब बदलने वाला है और हम उस बदलाव का हिस्सा बनना चाहते हैं. दुबे ने कहा कि विमानन कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में विदेशी फ्लाइट्स शुरू करने का है.